अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया

0
227


नोएडा। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण ने भनौता गांव में अवैध कॉलोनी पर बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण हटाया। इस दौरान करीब छह हजार वर्ग मीटर जमीन खाली कराई गई। यहां पर कॉलोनाइजर अवैध कॉलोनी विकसित कर जमीन कब्जाने की कोशिश कर रहे थे। खाली कराई गई जमीन की कीमत करीब 12 करोड़ रुपये आंकी गई है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के वर्क सर्किल दो के प्रभारी चरण सिंह के नेतृत्व में प्रबंधक प्रताप सिंह और सहायक प्रबंधक राजेश निम की टीम ने भनौता गांव में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। भनौता के खसरा नंबर 394 और 395 की छह हजार वर्ग मीटर जमीन पर अवैध कब्जा किया जा रहा था। कालोनाइजर यहां अवैध कॉलोनी काट कर रहे थे। अवैध निर्माण हटाने से पहले प्राधिकरण की तरफ से धारा-10 के नोटिस दिए गए थे, लेकिन कॉलोनाइजर पर कोई असर नहीं पड़ा। इसके चलते स्थानीय पुलिस और प्राधिकरण के सुरक्षाकर्मियों मदद से खसरा नंबर 394 और 395 की जमीन पर हो रहे अतिक्रमण को ढहा दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here