लखनऊ। बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी जारी है। बताया जा रहा है कि मुख्तार अंसारी के दिल्ली और उत्तर प्रदेश के करीब 11 ठिकानों पर यह कार्रवाई की जा रही है। ईडी द्वारा यह छापेमारी मुख्तार अंसारी के सहयोगी और उसके सीए के यहां की जा रही है। जानकारी के अनुसार, लखनऊ से ईडी की एक टीम मुख्तार अंसारी के मुहम्म्मदाबाद वाले घर पर भी पहुंची है। आपको बता दें कि जहां-जहां छापेमारी हो रही है, वहां भारी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। लखनऊ से ईडी की एक टीम ने टाउन हॉल में खान बस सर्विस के मालिक के यहां भी रेड मारा है। यही नहीं सोना का व्यापार करने वाले व्यापारी विक्रम अग्रहरि के यहां भी छापेमारी हुई है। ईडी ने प्रोपर्टी डीलर गणेश दत्त मिश्रा के यहां पर भी रेड मारा है। बताया जा रहा है कि जन लोगों पर यह छापेमारी की गई है, वे सब बाहुबली नेता मुख्तार अंसारी के करीबी है। इन सभी के यहां ईडी भारी पुलिस के साथ पहुंची है और छापेमारी जारी है।