तुर्की में दुबारा आया भूकंप

0
531

नई दिल्ली। तुर्की और सीरिया में एक और बार धरती हिली है। इस बार भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 7.6 मापी गई है। भूकंप से इन दोनों देशों में अब तक 1500 से अधिक लोगों की मौत हो गई है जबकि घायलों का आंकड़ा 5,380 से अधिक है। तुर्की में आए भूकंप से निपटने के लिए हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्देश पर प्रधान मंत्री के प्रधान सचिव डॉ. पी. के. मिश्रा ने तत्काल राहत उपायों पर चर्चा करने के लिए साउथ ब्लॉक में एक बैठक की। बैठक में निर्णय लिया गया कि तुर्की गणराज्य की सरकार के समन्वय से राहत सामग्री के साथ एनडीआरएफ और चिकित्सा दलों के खोज और बचाव दलों को तुरंत वहां भेजा जाएगा। तुर्की और सीरिया में आए भूकंप से भारी तबाही मची है। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 7.8 थी। दोनों देशों में सैकड़ों इमारतें भरभराकर जमींदोज हो गईं। अब तक दोनों देशों में 500 से ज्यादा की मौत हो चुकी है। सैकड़ों लोग घायल हैं। मरने वालों की संख्या और बढ़ने की आशंका जताई जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here