हरिद्वार। बहन से छेड़खानी का विरोध करने पर आरोपी द्वारा रंजिश रखते हुए अपने साथियों सहित मिलकर एक वर्ष बाद युवक पर फायर झोंक दिया गया। हालांकि इस हमले में युवक की जान तो बच गयी। जिसके बाद पीड़ित पक्ष द्वारा आरोपी व उसके दोस्तों के खिलाफ मुकदमा कायम करा दिया गया। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर मुख्य आरोपी सहित तीन लोगों को घटना में प्रयुक्त तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है।
मामला सिडकुल थाना क्षेत्र का है। मिली जानकारी के अनुसार बीती रात विपिन कुमार पुत्र महेंद्र निवासी थाना शेरकोट जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश हाल निवासी सिडकुल द्वारा सिडकुल थाने में तहरीर देकर बताया गया था कि आज से लगभग एक वर्ष पूर्व मोहित ऊर्फ अभिषेक द्वारा उसकी बहन के साथ छेड़खानी की गई थी जिस पर तत्समय दोनों में झगड़ा भी हुआ था। बताया कि इस घटना के बाद से मोहित उसके साथ रंजिश रखने लगा था। जिस कारण मोहित व उसके साथी विशाल उर्फ फुकरा, हर्ष एवं देवराज उसके घर में घुस आये और गाली गलौज कर उसे जान से मारने की नियत से तमंचे द्वारा फायर कर दिया गया। बताया कि फायर की आवाज सुन अब स्थानीय लोग एकत्र हुए तो सभी आरोपी उसे जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये। मामले की गम्भीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गयी। जिन्हे पुलिस ने मात्र दो घंटे बाद ही मुख्य आरोपी विशाल उर्फ फुकरा सहित तीन लोगों को घटना में प्रयुक्त तमंचे सहित गिरफ्तार कर लिया है। मामले में एक आरोपी फरार है जिसकी तलाश जारी है। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम मोहित उर्फ अभिषेक पुत्र विजयपाल निवासी ग्राम गधारोंना थाना मंगलौर हरिद्वार हाल किरायेदार पवन रामनगर कॉलोनी थाना सिडकुल, विशाल कुमार उर्फ फुकरा पुत्र सुरेश कुमार निवासी ग्राम भागूवाला थाना मंडावली जिला बिजनौर हाल किरायेदार कुंवरपाली रामधाम कॉलोनी थाना रानीपुर व हर्ष कुमार उर्फ भाटी पुत्र कटार सिंह निवासी मोहल्ला ब्रह्मपुरी थाना सिडकुल बताया। बताया कि मोहित ने जब एक वर्ष पूर्व की घटना अपने दोस्तोे को बतायी तो सब विपिन को सबक सिखाने के लिए तैयार हो गये। जिस पर विशाल उर्फ फुकरा बिजनौर से तमंचा लेकर आया और चारों लोग बीती शाम विपिन के घर पहुंचे और विशाल उर्फ फुकरा ने उस पर फायर झौंक दिया। जिसमें वो बाल बाल बच गया। पुलिस के अनुसार विशाल उर्फ फुकरा जनवरी 2023 में थाना रानीपुर से मोबाइल लूट में जेल जा चुका है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया है।