दुबई से संचालित किये जा रहे आनलाईन सट्टा गैंग के दो सदस्य गिरफ्तार

0
849

गैंग के अन्य सदस्य फरार, छापेमारी जारी

देहरादून। अन्तर्राष्ट्रीय स्तर (दुबई) से संचालित किये जा रहे आनलाईन सटृा गिरोह का किया खुलासा करते हुए पुलिस ने देहराखास पटेलनगर से दो शातिर सटोरियों को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने दो लैपटाप, एक जीओ फाईबर, छह मोबाईल व अन्य दस्तावेज भी बरामद करने के साथ ही मुम्बई स्थित दो बैंकों में सट्टे की जमा की गयी 15 लाख 16 हजार की धनराशि भी सीज की गयी है। आरोपियों के अन्य साथी फरार है। जिनकी तलाश की जा रही है।
जानकारी के अनुसार बीते रोज पटेलनगर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि काली मंदिर देहराखास के समीप एक बिल्डिंग की दूसरी मंजिल पर कुछ लोगों द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर आन लाईन वैब साईट के माध्यम से सटृा खिलवाया जा रहा है एवं आन लाईन के माध्यम से ही भारी धनराशि का लेन—देन किया जा रहा है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस ने बताये गये स्थान पर दबिश देकर कमरे के अन्दर अलग—अलग लैपटाप व मोबाईल फोन से आनलाईन सटृा खिलवा रहे दो लोगो को गिरफ्तार कर लिया। जिनके कब्जे से पुलिस ने 2 लैपटाप, 1 जीओ फाईबर, 6 मोबाइल फोन व अन्य दस्तावेजों को बरामद करने सहित मुम्बई स्थित दो बैंको में सट्टे की जमा धनराशि 15 लाख 16 हजार को सीज किया गया है। पूछताछ में आरोपियों द्वारा अपना नाम मनीष पुत्र जगदम्बा प्रसाद निवासी विघा विहार पटेलनगर व प्रकाश सिंह पुत्र दौलत राम निवासी जैन प्लाट वाणी विहार रायपुर बताया। बताया कि दुबई से एक महादेव बुक नाम की कम्पनी आन लाईन संचालित होती है। जिसके द्वारा पूरे भारत वर्ष मे लगभग 150 आन लाईन सटृा खिलवाने के सैन्टर चलवाये जा रहे हैं। जिसके माध्यम से कई आन लाईन वैबसाईट ग्राहकों को उपलब्ध करायी जाती है । वैब साईट मे जाकर ग्राहक आन लाईन क्रिकेट मैच व कैशीनो में सटृा लगाते हैं। बताया कि हम चौबीस घंटे ग्राहकों को आन लाइन सट्टा खिलवाते है। जिसके लिये हमने चार शिफ्ट लगा रखी है एक शिफ्ट में दो लोग काम करते है तथा हम सब को मिलाकर आठ लोग काम करते है, जबकि तीन अन्य निगरानी करते है। पुलिस के अनुसार इस सट्टा गैंग के अन्य लोग पकड़े जाना बाकी है जिनके नाम आरोपियों ने अनिल उपाध्याय, महादेव रतूडी, रवि , प्रमोद कमल चन्द उपाध्याय, अमन, अंकुश, अनमोल, मुकुल, सौरभ, अमित बताये है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here