गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुआ विवाद

0
356

मासिक किराया को लेकर फंसा पेच

देहरादून। गाड़ी खड़ी करने को लेकर हुए विवाद में दुकानदारों द्वारा मासिक किराया अदा करने की बात को लेकर नगर निगम व पीडब्लूडी स्पष्ट नहीं कर पाये कि कौन किसको किराया दे रहा है।
घटनाव्रQम के अनुसार विजय पार्क एक्टेनशन निवासी सौरभ पंत 13 दिसम्बर को चकराता रोड पर कुछ सामान खरीदने के लिए गये तो उन्होंने एक बंद दुकान के बाहर अपनी एक्टिवा खडी कर दी तभी एक दुकान से युवक आया और एक्टिवा खडी करने से मना करने लगा जिसपर दोनों में विवाद हो गया। जिसपर दुकानदार का कहना था कि सडक का किराया नगर निगम को अदा करता है इसलिए वाहन खडा नहीं होने देगा। जिसके बाद सौरभ पंत पुलिस चौकी धारा में गया तो चौकी प्रभारी द्वारा मामला खुडबुडा चौकी का होना बताकर अपना पल्ला झाड लिया। जिसके बाद युवक नगर निगम में गया और वहां पर पूछा कि चकराता रोड व घंटाघर के आसपास के दुकानदारों से सडक पर वाहन खडा करने का मासिक किराया कितना लेते हो तो नगर निगम के अधिकारियों ने यह कहकर बात खत्म कर दी कि वह तो दुकानों से टैक्स लेते है। सडक पीडब्लूडी में अधिकार क्षेत्र में आती है जिसके बाद सौरभ पीडब्लूडी में गया तो वहां पर भी उसको कोई स्पष्ट जवाब नहीं मिला। सौरभ पंत का कहना है कि जबकि दुकानदारों का कहना है कि वह सडक का किराया देते है इसलिए वह किसी को भी सडक पर वाहन खडा करने नहीं देंगे। इससे तो यह साफ होता है कि जहां पर वाहन खडा करो उसी दुकान से सामान भी खरीदना होगा नहीं तो वाहन को खडा नहीं करने दिया जायेगा। जबकि इस मामले में पुलिस को कोई निर्णय लेना चाहिए नहीं तो एक दिन यह छोटा सा विवाद कोई बडी घटना को अंजाम दे सकता है। लेकिन यहां पर भी पुलिस एक दूसरे का क्षेत्र बताकर बात को टालती दिखायी दे रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here