देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज पिथौरागढ़ के अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर स्थिति का जायजा लिया। मुख्यमंत्री ने जुम्मा गांव में हुई तबाही प्रभावितों का हाल जाना तथा उन्हें हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। उन्होंने आपदा प्रभावित क्षेत्रों में चल रहे रेस्क्यू अभियान में तेजी लाने के निर्देश भी दिए है।
बीते कल धारचूला तहसील के जुम्मा गांव में अतिवृष्टि के कारण दर्जनभर मकान जमींदोज हो गए थे तथा 5 लोगों की मौत हो गई थी 2 लोग अभी भी लापता हैं जिन्हें तलाश करने में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें रेस्क्यू अभियान में जुटी है। लेकिन लापता दंपति का समाचार लिखे जाने तक कोई पता नहीं चल सका है। मुख्यमंत्री ने आज अधिकारियों को रेस्क्यू अभियान तेज करने के निर्देश दिए हैं।
मुख्यमंत्री आज सुबह 8 बजे दून से पिथौरागढ़ रवाना हुए और अतिवृष्टि प्रभावित क्षेत्र जामुनी तोंक और सिराओडार तोंक क्षेत्र का हवाई सर्वेक्षण कर जानमाल के नुकसान का जायजा लिया। मुख्यमंत्री प्रभावितों के परिजनों से भी मिले और उन्हें मदद का भरोसा दिलाया। मुख्यमंत्री ने प्रभावितों को सुरक्षित स्थान पर शरण देने व उनके लिए जरूरी सामान की व्यवस्था करने के निर्देश दिए उन्होंने प्रभावितों का पुनर्वास और विस्थापन का भी भरोसा दिलाया है। सीएम धामी आज खटीमा व चंपावत भी जाएंगे जहां वह कुछ योजनाओं का शिलान्यास करेंगे।