धामी सरकार के काम काज की तारीफ
देहरादून। कोरोना को सौ साल का सबसे बड़ा संकट बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि देश ने जिस बहादुरी से इस संकट का सामना किया है उसे पूरी दुनिया ने देखा और सराहा है। और कोरोना काल में ऑक्सीजन का जो संकट देश ने देखा उसके समाधान के लिए युद्ध स्तर पर देश भर में डेढ़ लाख ऑक्सीजन प्लांट लगाए जा रहे हैं। जिनमें से 11.50 ने काम करना शुरू कर दिया है तथा शीघ्र ही चार हजार नए ऑक्सीजन प्लांट मिलने जा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी ने आज यहां ऋषिकेश एम्स में बनाए गए ऑक्सीजन प्लांट सहित 35 ऑक्सीजन प्लांटों का लोकार्पण किया यह सभी प्लांट पीएम केयर फंड से लगाए गए हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार का लक्ष्य है कि हर जिले में एक ऑक्सीजन प्लांट हो। उन्होंने कहा कि उन्हें इस बात की खुशी है कि वह आज देव भूमि की पवित्र धरती से इसका शुभारंभ कर रहे हैं। मोदी ने ऋषिकेश एम्स में 35 ऑक्सीजन प्लांटों का वर्चुवली लोकार्पण किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने देश की स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार के लिए कई फैसले किए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि देश के हर राज्य में एम्स हो उन्होंने कहा कि देश में 170 नए मेडिकल कॉलेज बनाए गए हैं जिनमें से देवभूमि में रुद्रपुर हरिद्वार और पिथौरागढ़ में भी मेडिकल कॉलेज बनाए जा रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना काल में ऑक्सीजन उत्पादन और वैक्सीनेशन में हमने नए कीर्तिमान बनाए हैं। देश में एक लाख तीस हजार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए हैं। बहुत जल्द हम 100 करोड़ लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य पूरा करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में भी साठ प्रतिशत लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है तथा अगले एक महीने में शत प्रतिशत लोगों को वैक्सीन की पहली डोज मिल जाएगी।
प्रधानमंत्री ने धामी सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि स्वर्गीय प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई ने उत्तराखंड राज्य का सपना पूरा किया अब हमारी सरकार राज्य में कनेक्टिविटी का सपना पूरा करने में लगी हुई है। उन्होंने कहा कि चारधाम ऑल वेदर रोड व ऋषिकेश कर्णप्रयाग रेल लाइन से राज्य में विकास के नए द्वार खुलेंगे। उन्होंने अपनी डबल इंजन सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि उत्तराखंड 25 साल में प्रवेश करते समय किन ऊंचाइयों पर होगा? तय करने का यही सही समय है।
इसके पूर्व सीएम धामी व सांसद अजय भटृ सहित तमाम भाजपा नेताओं ने मोदी का स्वागत किया। सीएम धामी ने अपने संबोधन में पीएम मोदी को युगपुरुष बताते हुए कहा कि उन्होने सबका साथ सबका विकास तथा सब का प्रयास का जो मंत्र दिया है उस पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।