नई टिहरी। चारधाम यात्रा के दौरान देवप्रयाग में नकली नोट चलाने वाले अंतरराज्यीय गैंग पर्दाफाश करते हए पुलिस ने दिल्ली पुलिस के एक सिपाही सहित गैंग के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार लोगों का कहना है कि वह चारधाम यात्रा में नकली नोट चलाने के लिए उत्तराखण्ड आये थे।
एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर ने बताया कि देवप्रयाग में पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग नकली नोट देकर खरीददारी करने का प्रयास कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान जब पुलिस ने एक कार रोका तो उसमें सवार लोगों ने भागने का प्रयास किया। जिस पर उन्हे घेर कर दबोचा गया। तलाशी के दौरान पुलिस ने उनके पास से 200 रूपये के चार जाली नोट बरामद किये। देवप्रयाग थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम सचिन (दिल्ली पुलिस का सिपाही) पुत्र राजकुमार सोनीपत हरियाणा, हितेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी रेवाड़ी हरियाणा, दीपक कुमार पुत्र जगदीश सिंह निवासी सोनीपत हरियाणा व मोहित पुत्र रविन्द्र कुमार निवासी रेवाड़ी हरियाणा बताया। बताया कि हम लोग गुड़गांव हरियाणा में जाली नोटों को प्रिंट करते है तथा अलग—अलग शहरों में जाकर दुकानदारों से छोटी—छोटी चीजें लेकर नोटों को असली के रूप में चलाते हैं। हम लोगों को यह पता चला कि चारधाम यात्रा चलने वाली है, जिसमें भारी संख्या में यात्री आते हैं। अतः हम लोग रुद्रप्रयाग तक गए थे, जहां से हमने वापसी के दौरान कई जगह नकली चलाए थे। अब हमारी योजना जाली नोटों की बड़ी खेप लेकर उसको यहां चारधाम यात्रा मार्गों पर चलाने की थी। बहरहाल पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।