बेटी ने चुराया पिता का 90 लाख रूपया !

0
470
  • दामाद सहित तीन गिरफ्तार


हरिद्वार। करीब 90 लाख रूपये की नगदी व ज्वैलरी चोरी मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से 60 लाख नगदीए ज्वैलरीए सप्लीमेंट के डिब्बे व घटना में प्रयुक्त आई20 कार बरामद की गयी है। गिरफ्तार आरोपियो में से दो पीड़ित परिवार के बेटी दामाद है।
जानकारी के अनुसार बीते 10 अपै्रल को मौण् सरवर निवासी अम्बर तालाब गंगनहर हरिद्वार द्वारा अपने अम्बर तालाब स्थित पुराने घर से लगभग 90 लाख की धनराशि चोरी होने के सम्बन्ध में नामजद आरोपियोें के खिलाफ थाना गंगनहर में मुकदमा दर्ज कराया गया था। जिसपर कार्यवाही करते हुए कोतवाली गंगनहर व सीआईयू रुड़की की संयुक्त टीम द्वारा आरोपी पति पत्नी सहित 3 आरोपियों को दबोच कर उनके पास से लगभग 60 लाख की धनराशिए ज्वेलरीए सप्लीमेंट के डिब्बे व घटना में प्रयुक्त कार बरामद की गई।
आरोपी महिला पीड़ित परिवार की लड़की है जिसकी पहली शादी से तलाक होने के बाद उसने वर्ष 2023 में घर वालों की मर्जी के बिना जिम टे्रनर अजीम से शादी कर ली। जिसकी बीएसएम चौक रुडकी के पास फूड स्पलीमैंट की दुकान है अजीम को बिजनेस में बहुत घाटा हो गया था जिस कारण अजीम ने मार्केट से ब्याज में पैसा उठाना पडा। महिला ने अपने पिता के गोदाम बेचकर लाखों रुपये मिलने की बात अपने पति को बताई थी जिस पर अजीम ने अपनी पत्नी को अपने घरवालों से बात करके पैसों की मदद करने की बात कही जिसपर उसके पिता द्वारा मदद का आश्वासन दिया था। कुछ समय बीता लेकिन महिला के घरवालों ने कोई मदद नहीं की। आरोपी महिला को शक था की उसका भाई उन्हे कुछ नहीं लेने देगा। आरोपी महिला को पहले से पता था कि उसके पिता पैसे पुराने मकान में रखते है। जिसपर आरोपी पति पत्नी द्वारा घर में चोरी का प्लान बनाया। प्लान के मुताबिक 10 अप्रैल को दोपहर एक बजे आरोपी महिला अपनी स्कूटी से अपने मायके गयी और अजीम ने अपनी आईख्न20 कार नया पुल नहर पटरी के पास लगा दी फिर महिला ने अजीम को व्हाट्सएप कॉल कर बताया कि उसने अपने पिता के घर से पुराने मकान की चाबी ले ली है जिस पर अजीम के वहंा पहुंचने पर उसने महिला से चाबी लेकर महिला के पिता के पुराने मकान मे गया और वहाँ से पैसों का बैग निकालकर अपनी कार में लेकर आईआईटी कैम्पस रुडकी में गाडी खडी कर दी शाम को अजीम आईआईटी रुड़की गया और अपनी पैसो से भरी कार घर वापस लेकर आ गया।
चोरी के रुपयो से कुछ रुपये अजीम ने अपने भाई वसीम को छिपाकर रखने के लिये दे दिये और बाकि पैसों से भरा बैग अपने किराये के मकान मे छिपा कर रख दिया। आरोपियों की निशांदेही पर उनके पास से 60 लाख की नगदी व ेजेवरात व घटना मे प्रयुक्त कार बरामद की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here