March 25, 2023नई दिल्ली। कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने राहुल गांधी को सजा के मामले को पूरी तरह राजनीतिक बताया है। उन्होंने कहा जिस सदन में राहुल गांधी न हों, वहां जाकर क्या करना। कांग्रेस के सभी सांसदों को इस्तीफा दे देना चाहिए। उन्होंने कहा कि कांग्रेस बड़ी पार्टी है। कांग्रेस को सड़क पर लड़ने की तैयारी करनी चाहिए। प्रमोद कृष्णम ने कहा, ‘मैं कांग्रेस के सभी सांसद सदस्यों से अपील करना चाहता हूं, जो राहुल, प्रियंका और कांग्रेस के लिए बलिदान देने की बात करते थे। उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। जिस संसद में राहुल गांधी नहीं जाएंगे, आप जाकर क्या करेंगे। यही वक्त है आपकी निष्ठा लॉयल्टी सिद्ध करने का। सब को इस्तीफा देकर सड़क पर आना चाहिए। नगर-नगर, गांव-गांव, शहर-शहर, गली-गली मोर्चा खोल देना चाहिए. अब संसद में जाकर बोलने का वक्त गया, अब तो सड़क पर लड़ना पड़ेगा। वरना इस देश का लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। आचार्य प्रमोद कृष्णन ने कहा कि राहुल गांधी को सजा बदले की भावना, पॉलिटिकल रिवेंज, गांधी परिवार को मिटाने की कोशिश है. पूरे विपक्ष को बर्बाद करने, डिमोलिश करने, बुलडोज करने की कोशिश है. लोकतंत्र के लिए बहुत बड़ा खतरा है। आचार्य प्रमोद ने राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता जाने को लोकतंत्र के लिए काला अध्याय बताया। उन्होंने कहा, ‘राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर राहुल गांधी खत्म नहीं होंगे, न उनकी सियासत खत्म होगी, न कांग्रेस खत्म होगी। डर लोकतंत्र के खत्म होने का है. हमारी लड़ाई राहुल गांधी या कांग्रेस की निजी लड़ाई नहीं है हमारी लड़ाई जम्हूरियत, डेमोक्रेसी, लोकतंत्र को बचाने की है। राहुल गांधी ने भाषण दिया कर्नाटक में, मुकदमा दर्ज हुआ गुजरात में, वह भी बीजेपी नेता की तरफ से। फैसले के 24 घंटे के अंदर लोकसभा सचिवालय चिट्ठी जारी कर देता है। उत्तर प्रदेश में आजम खान और उनके बेटे के साथ भी यही हुआ। अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यकाल को याद करते हुए आचार्य प्रमोद ने कहा, ‘अटल जी की बीजेपी और मोदी जी की बीजेपी में बड़ा फर्क है। अटल जी की बीजेपी जब सत्ता में थी तो विपक्ष को गद्दार नहीं कहा गया था। मीर जाफर नहीं कहा गया था। देशद्रोही नहीं कहा गया था। कांग्रेस ने करीब 60 साल राज किया, कभी बीजेपी के नेताओं को मीर जाफर, गद्दार या देशद्रोही नहीं कहा। ये जो मंजर है देश में, अदालत से बड़ी लड़ाई अब जनता की अदालत में लड़नी पड़ेगी।
March 25, 2023देहरादून। जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका ने अधिकारियों के साथ बैठक कर आढ़त बाजार स्थानातंरण योजना पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए ।आज यहां जिलाधिकारी श्रीमती सोनिका की अध्यक्षता में ऋषिपर्णा सभागार कलेक्ट्रेट में आढ़त बाजार स्थानातंरित किए जाने के संबंध में व्यापारियों एवं संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आढ़त बाजार सड़क चौड़ीकरण हेतु शासकीय एवं व्यक्तिगत संपत्तियों का चिन्ह्नीकरण करते हुए डीपीआर तैयार करने के निर्देश दिए। इस दौरान व्यापारियों ने आढत बाजार स्थानान्तरण प्रक्रिया में तेजी लाने हेतु जिलाधिकारी का धन्यवाद ज्ञापित किया। जिलाधिकारी ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया कि आढ़त बाजार को स्थानातंरित किए जाने वाले स्थान पर मूलभूत सुविधाओं को भी ध्यान में रखकर ले आउट बनाने तथा नवनिर्मित आढ़त बाजार परिसर में सड़क 30 मीटर से कम न हो इसका विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने आढ़त बाजार स्थानातंरण योजना पर तेजी से कार्य करने के निर्देश दिए ताकि कार्यों को समयबद्ध रूप से पूर्ण किया जा सके। उन्होंने एमडीडीए को निर्देश दिए कि आढ़त बाजार चौड़ीकरण में जिन विभागों की संपत्ति आ रही है उनको पत्राचार करें, तथा अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व को कार्यों की समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में व्यापारियों ने आढ़त बाजार स्थानातंरण कार्यों की प्रक्रिया मेें तेजी लाने हेतु राज्य सरकार एवं जिलाधिकारी का आभार व्यक्त किया। कहा कि व्यापारियों को दिए जाने वाले स्थान पर स्वामित्व दिलाया जाए जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को नियमानुसार प्रक्रिया संपादित करते हुए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रामजीशरण शर्मा, अर्बन प्लानर अजय बक्सी, ट्रांसपोर्ट प्लानर राहुल कपूर, अधि.अभि. एमडीडीए सुनील कुमार, अधि.अभि. लोनिवि प्रवीन कुमार, आरआई एमडीडीए नजीर अहमद, महासचिव आढ़त बाजार ऐसोसिएशन विनोद गोयल, सह सचिव संदीप गोयल, सदस्य विनित कुमार, मनोज बंसल, मनोज गोयल आदि उपस्थित रहे।
March 25, 2023बागेश्वर। मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बागेश्वर गुंजन सिंह कि अदालत ने पूर्व युवा कल्याण अधिकारी बागेश्वर जीवन लाल और वरिष्ठ सहायक चित्रा पांडे को सात—सात साल की सश्रम कारावास की सजा सुनाई है। साथ ही दोषियों पर जुर्माना भी लगाया गया है।अभियोजक पक्ष की ओर से पैरवी कर रहे अधिवक्ता मोहन राम का कहना है कि, वर्ष 2012—13 में बागेश्वर जिले के युवा कल्याण अधिकारी पद पर तैनात जीवन लाल और वरिष्ठ सहायक चित्रा पांडे पर विभाग में 9 पीआरडी जवानों को फर्जी तरीके से 2 लाख 35 हजार 980 रुपये का भुगतान करने का आरोप था। 9 पीआरडी जवानों को फर्जी तरीके से विभाग में नियुक्त करने व फर्जी तरीके से भुगतान के मामले की जांच की मांग पूर्व पीआरडी जिला अध्यक्ष स्व. मनोज कुमार द्वारा उठाई गयी थी, तत्कालिक जिलाधिकारी बागेश्वर द्वारा मामले में जांच कृषि अधिकारी व अन्य अधिकारियों द्वारा करायी गयी थी। 18 सितम्बर 2018 को शासन के आदेश के तहत वर्तमान युवा कल्याण अधिकारी बागेश्वर अर्जुन सिंह द्वारा अपने विभाग के भ्रष्ट अधिकारी व कर्मचारियों पर मुकदमा दर्ज कराया गया था।तत्कालीन युवा कल्याण अधिकारी जीवन लाल और वरिष्ठ सहायक ने जिन 9 पीआरडी जवानों को फर्जी तरीके से भुगतान किया गया था, उनमें अनुज कुमार और अरूण पंत के खाते में आनलाईन भुगतान होने से मामला खुला। इन दोनो पीआरडी जवानों को भी मामले में आरोपी बनाया गया और इनके खिलाफ 120 बी के तहत केस दर्ज किया गया। वर्तमान में जीवन लाल सेवानिवृत्त हो गये है। जबकि वरिष्ठ सहायक चित्रा पांडे वर्तमान में देहरादून में तैनात है।
March 25, 2023देहरादून। पूर्व मंत्री व विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा के संयोजक मंत्री प्रसाद नैथानी ने कहा कि उनकी यात्रा गढवाल व कुमांऊ के 254 देवालयों को तीर्थाटन सर्किट में चयन एवं पर्यटन गाईड पुस्तक में नाम शामिल किया जाये।आज यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए नैथानी ने कहा कि श्री विश्वनाथ जगदीशिला डोली रथ यात्रा विगत 23 वर्षो से टिहरी गढवाल में गुरू वशिष्ट की तपस्थली एवं व्यावहारिक वेदांत के धनी स्वामी रामतीर्थ की तपस्थली विशेष पर्वत से 30 दिवसीय देवदर्शन यात्रा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में विश्व शांति की कामना एवं देवभूमि उत्तराखण्ड में चारधाम के अलावा हजार धाम स्थापित करने व देव संस्कृति की रक्षा हेतु गंगादशहरा के पावन पर्व पर समायोजित की जाती है। उन्होंने कहा कि यह यात्रा सम्पूर्ण उत्तराखण्ड में दस हजार पांच सौ किलोमीटर की दूरी तय करके कुमाऊं एवं गढवाल तथा तराई क्षेत्र के 254 विभिन्न धामों के देवालयों से होकर गुजरती है। उन्होंने कहा कि उत्तराखण्ड को देव भूमि का दर्जा मिला हुआ है इस बात को सिद्ध करने के लिए उत्तराखण्ड राज्य पूरे विश्व में तीर्थाटन प्रदेश जाना जाए इसलिए यात्रा को प्रतिवर्ष गंगा दशहरा एक माह पूर्व प्रारम्भ किया जाता है।उन्होंने कहा कि उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि धार्मिक महत्व के इन स्थलों को तीर्थाटन सर्किट में शामिल किया जाये तथा उत्तराखण्ड की पर्यटन एवं तीर्थाटन गाईड पुस्तक में नाम व विवरण सम्मिलित किया जाये।
March 25, 2023देहरादून। पुलिस मुख्यालय ने प्रदेश में पदोन्नति हुए 15 इंस्पेक्टरों के तबादले कर उनको तत्काल प्रभाव से अपने कार्य स्थल पर पहुंचने के आदेश दिये।आज यहां पुलिस मुख्यालय से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस मुख्यालय ने पदोन्नति प्राप्त हुए 15 इंस्पेक्टरों के तबादले कर इंस्पेक्टर बृजमोहन पंत, नरेंद्र नगर पीटीसी से नरेंद्र नगर पीटीसी, इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, उधम सिंह नगर से चंपावत, इंस्पेक्टर पूरन राम, उधम सिंह नगर से नैनीताल, इंस्पेक्टर हेमचंद्र पंत, उधम सिंह नगर से बागेश्वर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह, उधम सिंह नगर से अल्मोड़ा, इंस्पेक्टर रणवीर सिंह, देहरादून से देहरादून, इंस्पेक्टर शिव मोहन शाह, देहरादून से देहरादून, इंस्पेक्टर राम सिंह गुसाईं, विधानसभा सुरक्षा से विधानसभा सुरक्षा, इंस्पेक्टर लता जोशी नैनीताल से अल्मोड़ा, इंस्पेक्टर हरीश प्रसाद, नैनीताल से नैनीताल, इंस्पेक्टर देवेंद्र सिंह रावत, चमोली से चमोली, इंस्पेक्टर प्रताप सिंह, टिहरी गढ़वाल से तैनाती पौड़ी गढ़वाल, ऋषीराम रतूड़ी, पौड़ी गढ़वाल से तैनाती रुद्रप्रयाग, इंस्पेक्टर गिरिबर सिंह रावत, पुलिस मुख्यालय से पुलिस मुख्यालय, इंस्पेक्टर रघुवीर सिंह ,पौड़ी गढ़वाल से पौड़ी गढ़वाल किया गया। सभी को तत्काल प्रभाव से अपना कार्यभार सम्भालने के आदेश दिये गये।
March 25, 2023देहरादून। पुलिस ने चार चोरी के वाहनों के साथ तीन चोरों को गिरफ्तार कर उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसपी व्रQाईम ने बताया कि कोतवाली डोईवाला व डालनवाला से वाहन चोरी के मुकदमें दर्ज हुए थे जिनको ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीमों का गठन किया गया। गठित टीमों के द्वारा आसपास के क्षेत्रों के लगभग 200 सीसीटीवी कैमरों का अवलोकन किया गया। जिसके चलते आज डोईवाला कोतवाली पुलिस ने चैकिंग के दौरान जंगलात बैरियर कुआंवाला में एक मोटरसाईकिल पर सवार तीन लोगों को रूकने का इशारा किया तो वह भाग खडे हुए। पुलिस ने पीछा कर उनको थोडी दूरी पर ही दबोच लिया। वाहन के कागजात मांगने पर कागजात नहीं दिखा सके जिसके बाद सख्ती से पूछताछ में उन्होंने बताया कि उन्होने यह वाहन चोरी किया था। कडी पूछताछ के बाद पुलिस ने उनकी निशानदेही पर लच्छीवाला के जंगल में एक स्थान से तीन अन्य दुपहिया वाहन बरामद कर लिये। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम नितेश कश्यप पुत्र महेश कश्यप निवासी डी क्लास चौराहा हल्द्वानी, सौरभ साहू पुत्र पूरन सिंह साहू निवासी वृदांवन कालोनी नियर आईटीआई बरेली रोड हल्द्वानी, अमन शर्मा पुत्र रामसेवक शर्मा निवासी चौधरी कालोनी आम का बगीचा बरेली रोड हल्द्वानी रोड बताया। पुलिस ने तीनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।