कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को दिल्ली एयरपोर्ट पर पुलिस ने लिया हिरासत में

0
212


नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्ण राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए पार्टी के अन्य नेताओं के साथ छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर जा रहे वरिष्ठ नेता पवन खेड़ा को आज दिल्ली एयरपोर्ट पर इंडिगो फ्लाइट 6सी 204 में चढ़ने नहीं दिया गया और उन्हें उतार दिया गया। खेड़ा को फ्लाइट से उतारे जाने के विरोध में पार्टी के अन्य नेता भी उनका समर्थन करते हुए फ्लाइट से उतर गए। कांग्रेस ने विरोध जताते हुए कहा कि पवन खेड़ा को हिरासत में लेने की कोशिश की गई, यह तानाशाही रवैया है। हालांकि पुलिस ने इससे इनकार किया है। असम पुलिस के कहने पर उन्हें उतारा गया।
हिरासत में लिए जाने के बाद दिल्ली पुलिस पवन खेड़ा को द्वारका थाने लेकर गई है। इस बीच सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर आ रही है कि पवन खेड़ा के नाम असम के 15 जिलों में 15 मुकदमे दर्ज हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पिता पर टिप्पणी के मामले में असम के 15 जिलों में केस दर्ज है। उन्हें दिल्ली से असम ले जाया जा सकता है।
असम पुलिस के लोग दिल्ली एयरपोर्ट पर हैं। असम पुलिस ने अपने बयान में कहा कि पीएम पर विवादित टिप्पणी पर एक आदमी ने शिकायत दर्ज करवाई थी। हम लोगों ने इसी पर मामला दर्ज किया है। हमने दिल्ली पुलिस को जानकारी दी। पवन खेड़ा अभी गिरफ्तार नहीं हुए हैं, ट्रांजिट रिमांड मिलेगी तो लेकर आएंगे।
सूत्रों ने कहा कि सांसदों सहित कांग्रेस नेता दिल्ली हवाई अड्डे के टर्मिनल-1 पर धरना दे रहे हैं। इस बीच कांग्रेस मीडिया चेयरमैन पवन खेड़ा को पुलिस अपने साथ ले गई है। उनके साथ राज्यसभा सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला भी हैं।
पवन खेड़ा को आज इंडिगो फ्लाइट से उतार दिया गया। पवन खेड़ा पर एक एफआईआर दर्ज है इसलिए उन्हें चढ़ने नहीं दिया गया। विमानन कंपनी के इस फैसले का कांग्रेस के कई नेता विरोध कर रहे हैं। एयरपोर्ट पर मौजूद कांग्रेस नेताओं ने विरोध में नारे भी लगाए। एयरपोर्ट पर ही कांग्रेस के कई नेता धरने पर ही बैठ गए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here