मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडो ने गोली मारकर की आत्महत्या

0
926

छुट्टी न मिलने से परेशान था प्रमोद

देहरादून। मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात कमांडों ने बैरक में स्वय को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूत्रों के अनुसार काफी समय से छुटटी की मांग कर रहा था लेकिन छुटटी न मिलने से मृतक कमांडों परेशान चल रहा था। सूचना मिलते ही एसएसपी, एसपी सिटी व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज दोपहर कैण्ट कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि मुख्यमंत्री आवास में तैनात कमांडों ने अपनी बैरेक में स्वंय को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही कैण्ट कोतवाली पुलिस ने उच्चाधिकारियों को इसकी जानकारी दी। मुख्यमंत्री आवार पर तैनात कंमाडों की आत्महत्या किये जाने की खबर मिलते ही आईजी गढवाल रेंज करनसिंह नगन्याल, डीआईजी/एसएसपी दलीप सिंह कुंवर, एसपी सिटी श्रीमती सरिता डोभाल, सीओ डालनवाला अभिनव चौधरी मौके पर पहुंचे। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आसपास के लोगों से पूछताछ की।
पुलिस के अनुसार मृतक का नाम पौडी निवासी प्रमोद रावत है जो यहां मुख्यमंत्री की सुरक्षा में तैनात था। बताया जा रहा है कि वह 40वी वाहिनी पीएसी का सिपाही था तथा 2016 से मुख्यमंत्री आवास में तैनात था। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पाया कि मृतक ने अपने ही हथियार से गोली मारकर आत्महत्या की है। वह यहीं सीएम आवास में ही बैरेक में रहता था। सूत्रों के अनुसार प्रमोद के परिवार में भागवत कथा चल रही थी जिसके लिए वह कई दिनों से अधिकारियों से छुटटी मांग रहा था लेकिन अधिकारियों ने उसकी छुटटी मंजूर नहीं की थी जिसके बाद वह परेशान चल रह रहा था। पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के पश्चात शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज मृतक के परिजनों ने घटना की सूचना दे दी है। मुख्यमंत्री के कमांडों के द्वारा आत्महत्या किये जाने की सूचना से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। अन्य बैरकों में रहने वाले कर्मचारी भी वहां पर पहुंच गये थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here