शिमला। हिमाचल में बादल फटने और अचानक आयी बाढ़ के चलते शिमला, मंडी और कुल्लू जिलों में काफी तबाही मची हुई है। भारी बारिश के कारण ब्यास और पार्वती नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं रामपुर के समेज खड्ड में बादल फटने के बाद समेज गांव के कई घर बह गए। अब तक 2 लोगों के शव मिल चुके हैं, जबकि 50 लोग लापता हैं। इनकी खोज और रेस्क्यू में एसडीआरएफ और एनडीआरएफ की टीमें जुटी हुई है।
हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने ट्वीट करके बताया कि ट्टशिमला की रामपुर तहसील, मंडी जिले की पधर तहसील और कुल्लू के गांव जाओन, निरमंड में बादल फटने से 50 से अधिक लोगों के लापता होने का अत्यंत दुखद समाचार मिला। एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, पुलिस, होम गार्ड और फायर सर्विसेज की टीमें राहत, खोज और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं। स्थानीय प्रशासन को राहत एवं बचाव कार्य को सुचारु रूप से करने के निर्देश दिये गए हैं। उन्होने अधिकारियों से संपर्क में रहने का कहा है और वह खुद राहत व बचाव कार्यों की मॉनिटरिंग कर रहे है। उन्होने कहा कि राज्य सरकार हर संभव सहायता प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है।
वहीं केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बादल फटने के बाद स्थिति का आकलन करने के लिए हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बात की, जिससे शिमला जिले के रामपुर क्षेत्र के समेज खड्ड क्षेत्र में महत्वपूर्ण व्यवधान हुआ। उन्होंने मुख्यमंत्री को केंद्रीय सहायता और राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल का समर्थन प्रदान करने का आश्वासन दिया।
सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के रामपुर में समेज खड्ड में खोज और बचाव अभियान का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक के बाद सीएम ने कहा कि सुबह करीब 4.40 बजे एक ही रेंज में 3—4 जगह बादल फटे हैं। जिसके चलते लगभग 50 लोग लापता हैं, 2 शव बरामद किये जा चुके हैं। अगले 36 घंटों में भारी बारिश की संभावना है।
कुल्लू के डिप्टी कमिश्नर तोरूल एस. रवीश ने प्रदेश में बादल फटने पर बताया, ट्टरात को विभिन्न जगहों पर बादल फटने की घटना हुई, सबसे ज्यादा नुकसान निरमंड क्षेत्र में हुआ है, बागीपुर में दो पुल बह गए। श्रीखंड महादेव यात्रा के बेस कैंप के पास भी बादल फटा, 7 लोग बागीपुर में और 3 लोग समेज में लापता हैं, 8—9 घर बह गए हैं। तलाशी अभियान जारी है।