मुख्यमंत्री पहुंचे सुशीला बलूनी के आवास, पुष्प अर्पित कर दी श्रद्धांजलि

0
188

देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वरिष्ठ आंदोलनकारी सुशीला बलूनी के आवास पर पहुंचे जहां पर उन्होंने उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर उनको श्रद्धांजलि दी इस दौरान कबिना मंत्री गणेश जोशी पर उपस्थित थे।
आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी तथा उत्तराखंड महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष श्रीमती सुशीला बलूनी के निधन पर दुःख व्यक्त किया है। उन्होंने श्रीमती सुशीला बलूनी के डोभालवाला स्थिति आवास पर जाकर उनके पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। मुख्यमंत्री ने दिवंगत आत्मा की शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को धैर्य प्रदान करने की ईश्वर से कामना की। मुख्यमंत्री ने कहा कि पृथक उत्तराखण्ड के निर्माण में श्रीमती सुशीला बलूनी के योगदान को सदैव याद रखा जायेगा। इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी श्रीमती सुशीला बलूनी को श्रद्धांजलि दी। वहीं बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष मनमोहन कण्डवाल ने कहा कि बहुत दुखद संदेश कि हमारे वरिष्ठ साथी एडवोकेट उत्तराखंड आंदोलन की सबसे लौह स्तंभ रही हमारी वरिष्ठ राज्य आंदोलनकारी तथा महिला आयोग की पूर्व अध्यक्षा हमारी बड़ी बहन श्रीमती सुशीला बलूनी अब हमारे बीच नहीं रही, यह अत्यंत दुखद समाचार समस्त प्रदेशवासियों के साथ—साथ मेरे लिए तो एकदम अविश्वसनीय और अत्यंत ही दुखद है क्योंकि आप हमारे उत्तराखंड के स्वायत्तता की एक अग्रगणनीय प्रतीक थी और राज्य के समग्र विकास और उत्थान के प्रति आपकी सामाजिक तथा राजनीतिक गतिविधियां अघोपरांत यथावत जारी रही। आपके इस अमूल्य योगदान को राज्य वासी कभी नहीं भूल पाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here