उगते सूरज को अर्ध्य देकर हुआ छठ पर्व का समापन

0
236

देहरादून। आस्था का छठ महापर्व नहाये खाये के साथ शुरू होने के बाद आज सुबह उगते सूरज को अर्ध्य देने के साथ ही सम्पन्न हो गया है। इस दौरान देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार छठ के रंग में लबरेज दिखायी दिये।
छठ महापर्व पर आज देहरादून के टपकेश्वर मन्दिर, रायपुर, मालदेवता, नंदा की चौकी सहित कई जगहों पर पूजा के लिए घाट सजाये गये थे। इस दौरान इन घाटों पर छठ की अनूठी छटा देखने को मिली। चारों ओर छठ मैया के गीत गाते हुए श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर व वर्ती महिलाओं ने सूर्य को अर्ध्य दिया। वहीं हरिद्वार के हर की पैड़ी में गंगा के घाटों पर आस्था का सैलाब उमड़ पड़ा। आज हजारों महिलाओं व पुरूषों का हुजूम गंगा घाटों की तरफ उमड़ गया और उगते सूरज को अर्ध्य देकर व्रत सम्पन्न किया गया। वहीं सुबह से ही आज घाटों पर जमकर आतिशबाजी भी की गयी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here