चार धाम फिर हुए गुलजार : पाबंदियां हटी तो उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़

0
363
e-pass jari 42000+ pass bane

देहरादून। चार धाम यात्रा से कोर्ट और सरकार द्वारा पाबंदियां हटाने के बाद आज श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ती दिखी, सभी चारों धाम में आज श्रद्धालुओं की लंबी लंबी कतार लगी हुई है। और स्थानीय व्यापारी तथा पंडा पुजारी भी श्रद्धालुओं के आगमन से खुश है।
चार धाम यात्रा से तीर्थ यात्रियों की सीमित संख्या की पाबंदी हटाये जाने और ई—पास की व्यवस्था खत्म किए जाने के बाद आज पहले ही दिन सभी चारों धाम में यात्रियों की भारी भीड़ देखने को मिली है। सबसे अधिक भीड़ बद्रीनाथ में देखी गयी जहां दर्शनों के लिए लंबी कतारों में श्रद्धालु अपनी बारी का इंतजार करते दिखे। बद्रीनाथ में इस तरह की भीड़ और रौनक लंबे अरसे के बाद नजर आई। दर्शनों की इजाजत मिलने पर श्रद्धालुओं की खुशी भी देखते ही बनती है।
केदारनाथ में अन्य दिनों की मुकाबले अधिक श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे हैं यहंा अब तक सिर्फ आठ सौ श्रद्धालुओं के आने की अनुमति थी वही बद्रीनाथ धाम में एक हजार यात्री ही दिन में दर्शन कर सकते थे। लेकिन संख्या की पाबंदी हटाये जाने के बाद आज यहां 2 से 3 गुना अधिक श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचे हैं। वही गंगोत्री व यमुनोत्री धाम मेंं भी श्रद्धालुओं के अधिक संख्या में पहुंचने की खबरें है।
आज पितृ पक्ष का अंतिम दिन होने के कारण हरिद्वार में भी पितृ विसर्जन के लिए लोगों की भारी भीड़ देखी गई लाखों की संख्या में पहुंचे लोगों ने गंगा में डुबकी लगाई तथा पितरों की आत्म शांति के लिए प्रार्थना व पूजा—अर्चना की गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here