नई दिल्ली। एयर इंडिया की एक फ्लाइट में कारतूस मिलने का मामला सामने आया है। एयर इंडिया के मुताबिक ये कारतूस दुबाई से दिल्ली आने वाली फ्लाइट की एक सीट की पॉकेट में मिला है। इसको लेकर एयर इंडिया की तरफ से शिकायत दर्ज कराई गई है। पुलिस जांच में जुट गई है। एयर इंडिया के प्रवक्ता ने बताया कि 27 अक्टूबर 2024 को दुबई से दिल्ली आने के बाद फ्लाइट एआई 916 की एक सीट की पॉकेट में एक कारतूस मिला था। हालांकि इससे किसी भी यात्री को कोई हानि नहीं पहुंची और सभी यात्रियों को लैंडिंग के बाद सुरक्षित उतार लिया गया था। सूत्रों के अनुसार कारतूस फ्लाइट की रूटीन चेकअप के दौरान मिला। फ्लाइट के लैंड होने और सभी यात्रियों के उतर जाने के बाद केबिन क्रू और सुरक्षा टीम ने नियमित निरीक्षण किया, तभी सीट से एक कारतूस मिला। फिलहाल इसकी जांच की जा रही है, यह कारतूस विमान में कैसे आया और इसको लाने का क्या उद्देश्य था। इस घटना ने एयरलाइनों की सुरक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। विमान में कारतूस जैसी चीजें मिलना सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े कर रही हैं। एयर इंडिया द्वारा निर्धारित सुरक्षा प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करते हुए तुरंत एयरपोर्ट पुलिस में शिकायत दर्ज कराई गई है।