अनंतनाग में सेना ने एनकाउंटर में 2 दहशतगर्द किये ढेर

0
176
  • खानयार में सुरक्षाबलों ने लश्कर के आतंकियों को घेरा

जम्मू। जम्मू-कश्मीर में सेना ने शनिवार को एनकाउंटर में दो आतंकियों को ढेर कर दिया। इससे पहले सेना ने 2 आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर शनिवार सुबह सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। ये आतंकी सेना ने दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग के कछवानी शांगस में मारे हैं। फिलहाल इलाके में सेना सर्च ऑपरेशन चला रही है। जम्मू-कश्मीर पुलिस के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि मुठभेड़ में सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए है। उन्हें इलाज के लिए हाॅस्पिटल ले जाया गया है। जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। वहीं श्रीनगर के खानयार में सुरक्षाबलों ने दो से तीन आतंकियों को घेर लिया है। यहां रुक-रुकर फायरिंग जारी है। इसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें सुरक्षाबल आतंकियों को ठिकानों का पता लगाकर उनकी घेराबंदी करते दिख रहे हैं। वहीं वीडियो में ताबड़तोड़ फायरिंग और धमाकों की आवाज भी आ रही है। बताया जा रहा है कि खानयार में एक शीर्ष गैर स्थानीय कमांडर सहित 2 से 3 लश्कर आतंकवादियों को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है। पुलिस और सीआरपीएफ का संयुक्त अभियान जारी है। खानयार का एक और वीडियो सामने आया है, जिसमें आतंकी एक घर के भीतर छिपे हुए हैं और लगातार फायरिंग कर रहे हैं। सुरक्षाबलों ने इन्हें पूरी तरह से घेर लिया है। बताया जा रहा है कि सुरक्षाकर्मी किसी भी तरह की चूक किए बिना इन आतंकियों को पकड़ना चाहती है। एक दिन पहले ही शुक्रवार को बांदीपोरा जिले में सुरक्षा बलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इससे पहले भी कई बार आतंकवादियों ने घुसपैट की कोशिश की है और सेना के साथ एनकाउंटर हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here