नई दिल्ली। कैंट विधायक श्रीमती सविता कपूर ने वार्ड 39 इंदिरानगर लालालाजपत राय पार्क एवम वार्ड 44 पटेल नगर में सी.सी.सड़क कार्य का शिलान्यास किया ।
श्रीमती कपूर ने बताया कि प्रत्येक वार्ड में लोक निर्माण विभाग, विधायक निधि एवम अन्य मदो से विकास कार्य गति मान है अधिकांश सड़को का निर्माण हो चुका हैआज वार्ड 39 में पूर्व में घोषणा अनुसार पार्क में रुपए 0.99लाख की लागत से सिंचाई हेतु पाइप लाइन डालने का कार्य आज शुरू किया है और वार्ड 44 पटेल नगर संजय कॉलोनी में 2 लाख की लागत से क्षेत्रीय लोगो को हो रही सड़क की समस्या से निजात मिलेगी ।
इस अवसर पर श्री सुमित पांडेय, मीनाक्षी मौर्य, आनंद प्रकाश कोठारी, अर्चना आनंद, जगमोहन, बीर सिंह, हरीश आनंद,मनोज शर्मा, राकेश कश्यप,सूरज बिष्ट आदि लोग मौजूद रहे ।