सगाई समारोह से लौट रही बस पर हमला, चाकू लगने से पुलिसकर्मी घायल

0
214

एक हिरासत में तीन फरार

हरिद्वार। सगाई समारोह से लौट रही प्राइवेट बस पर चार युवकों ने हमला बोल दिया, जिसमें एक व्यक्ति को सिर में चाकू लगा है जबकि अन्य को हल्की चोटें आईं हैं। मौके पर बस में सवार लोगों ने एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस के सुपुर्द कर दिया है। चाकू लगने से घायल हुआ व्यक्ति पुलिस महकमें में कार्यरत बताया जा रह है।
जानकारी के अनुसार प्राइवेट बस में सवार यात्री जो आजाद नगर रूड़की के रहने वाले है। आज दिल्ली में सगाई समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। लौटते समय जैसे ही रात 11 बजे के लगभग वह बीएसएम तिराहे के समीप पहुंचे तो 4 अज्ञात युवकों ने उनकी बस में पत्थर मारने शुरू कर दिये, जब उन्होंने बस रोकी, तो चारों युवक उसमें चढ़ लिए ओर कहने लगे कि हमें आईएसबीटी जाना है, हमारे बड़े भाई का एक्सीडेंट हो गया है। जब कंडक्टर व बस में बैठे लोगों ने कहा कि यह प्राइवेट बस है और इसमें से उतर जाओ, तो युवक नहीं माने और जबरदस्ती करने लगे। इस दौरान हाथापाई में एक युवक ने एक यात्री के सिर पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वह घायल हो गया और बस में अफरा—तफरी मच गई। अफरा तफरी के दौरान बस में सवार लोगों ने उनमें से एक युवक को पकड़ लिया और पुलिस को सौंप दिया। जबकि तीन युवक मौके से फरार हो गए। युवक ने बताया कि उसका नाम रुपेश पुत्र त्रिवेदी सिंह है और शेखपुरी रविदास मंदिर के निकट का निवासी है और उसके अन्य साथी भी शेखपुरी के ही है। जो रितिक बंगाली, मोनू और सुमित कुमार है। बताया कि उसके बड़े भाई का एक्सीडेंट हो गया है, जिसे देखने के लिए वह आईएसबीटी जा रहे थे और इसीलिए बस को रोका था। हालांकि बस यात्रियो का कहना है कि उक्त युवक नशे के आदि लगते हैं और वह लूट की घटना को अंजाम देने की फिराक में थे, लेकिन सवारी ज्यादा होने के कारण वह कामयाब नहीं हो पाए। जबकि घायल हुए युवक का नाम सोनू पुत्र स्व. समय

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here