उधमसिंहनगर। सड़क दुर्घटना में आज सुबह बस पलटने से 15 यात्री घायल हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को कब्जे में लेते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया। बस चालक फरार है जबकि दुर्घटना का कारण चालक द्वारा मोबाइल पर बाते करना बताया जा रहा है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह एक बस 50 यात्रियों को लेकर जा रही थी। इस दौरान जब बस सितारगंज के समीप पहुंची तो अचानक चालक बस से नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गयी। जिसमें सवार लगभग 15 यात्री घायल हो गये। दुर्घटना की जानकारी पुलिस को मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंच कर बस को कब्जे में ले लिया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। बस चालक फरार है जिसकी तलाश की जा रही है। वहीं दुर्घटना का कारण बस चलाते वक्त चालक का फोन पर बातें करना बताया जा रहा है।