सीतापुर। यूकेलिप्टिस के पेड़ कटने के दौरान पैसों के बंटवारे को लेकर हुए विवाद में एक भाई ने अपने बेटों के साथ मिलकर अपने ही दो सगे भाइयों की हत्या कर दी, जिसके बाद सभी आरोपी घटनास्थल से फरार हो गये। सूचना मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर दोनो शवों को कब्जे में लेकर आरोपी भाई व उसके बेटों की तलाश शुरू कर दी है।
मामला रामकोट थाना क्षेत्र के बीहट गौर गांव का है। मिली जानकारी के अनुसार यहंा रहने वाले चारों भाइयों के खेत में यूकेलिप्टस का पेड़ लगा था, जो बिक चुका था। बीते रोज पेड़ कटना था। इस दौरान पैसों के बंटवारे को लेकर चारों में विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर उनमें मारपीट होने लगी। बताया जा रहा है कि इस दौरान सबसे बड़े भाई छोटे ने अपने बेटों मोहन, दीपू व गोपाल के साथ मिलकर अपने भाईयों मनीष उर्फ ननकऊ व मुनेंद्र उर्फ मुन्ना पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल होने पर दोनों भाई खेत से भागने लगे। इस पर आरोपियों ने दोनों का पीछा करते हुए उन्हे कुछ ही दूरीे पर पकड़ लिया व पहले गिराकर दोनों को पीटा फिर धारदार हथियार से हमला कर उन्हे जान से मार दिया गया। घटनास्थल पर चीखने—चिल्लाने की आवाज सुनकर गांव के लोग मौके पर आए गए। जिन्होने मामले की सूचना पुलिस को दे दी। घटना के बाद से आरोपी भाई अपने बेटों संग फरार होने में कामयाब रहा। जिनकी तलाश की जा रही है। वहीं पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही शुरू कर दी है।