भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक, कई राजनीतिक प्रस्ताव पेश

0
180

सरकार और संगठन पर चुनाव जिताने की जिम्मेवारी

मंत्रियों के कामकाज की समीक्षा की
राज्य विकास के मुद्दे पर हुई चर्चा
संगठन व सरकार के समन्वय पर विचार

देहरादून। भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की बैठक के दूसरे दिन आज भाजपा नेताओं का फोकस चुनावी मुद्दे पर चर्चा व सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय के अलावा हर घर तक सरकार की उपलब्धियों को कैसे पहुंचाया जाए, जैसे मुद्दों पर केंद्रित रहा। वही आज की बैठक में कई राजनीतिक प्रस्ताव भी पेश किए गए जिन पर विचार मंथन हुआ।
भाजपा कार्यसमिति की बैठक के अंतिम और दूसरे दिन भाजपा के नेताओं का पूरा फोकस एक ही सवाल के इर्द—गिर्द रहा। 2022 का लोकसभा चुनाव कैसे जीता जाए इस मुद्दे पर बोलते हुए प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ ने कहा कि चुनाव जीतने के लिए सरकार और संगठन के बीच बेहतर समन्वय जरूरी है। क्योंकि चुनाव जीतने की जिम्मेवारी सरकार और संगठन दोनों की है। केंद्र और राज्य सरकार द्वारा जो भी जनहित के कार्य किए गए हैं या किए जा रहे हैं उन्हें हर घर तक कैसे पहुंचाया जाए, संगठन के कार्यकर्ताओं को इस पर काम करने की जिम्मेवारी सौंपी जाएगी। चुनावी मुद्दे क्या होने चाहिए इस पर विस्तार से चर्चा जरूरी है, प्राथमिकता के आधार पर मुद्दे तय किए जाना जरूरी है।
बैठक में महिला आरक्षण, सशक्त भू कानून तथा धर्मांतरण कानून और नकल विरोधी कानून लाने जैसे राजनीतिक प्रस्ताव लाए गए तथा राज्य के विकास में सहायक राजनीतिक मुद्दों पर चिंतन मंथन किया गया। बैठक में मौजूद मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एक भारत श्रेष्ठ भारत के लिए जो प्रयास किए जा रहे हैं उसके मद्देनजर राज्य सरकार द्वारा कार्य किए जा रहे हैं अब तक सवा सौ करोड़ की विकास योजनाएं शुरू की गई है। इन योजनाओं के लाभ के बारे में आम आदमी को बताया जाए। इस अवसर पर सरकार के मंत्रियों के कामों की समीक्षा भी की गई। सरकार के मंत्रियों ने कौन—कौन से विकास कार्य किए हैं या किए जा रहे हैं इसको घर घर तक पहुंचाया जाना जरूरी है। आज की बैठक में जी—20 के तहत राज्य में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा पर भी चर्चा हुई तथा भविष्य में होने वाले पार्टी के सभी कार्यक्रमों के बैनर पोस्टर जी—20 का लोगो लगाए जाने का फैसला लिया गया है। आज दूसरे दिन की बैठक में सीएम के अलावा प्रदेश प्रभारी, सभी सांसद और राज्य सरकार के मंत्रियों की मौजूदगी रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here