बीजेपी नेता राहुल गांधी को मारने की धमकी दे रहे हैं : माकन

0
72


नई दिल्ली । लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी को बीजेपी नेताओं के द्वारा आतंकी कहने पर विपक्ष भड़क गया है। कांग्रेस सहित विपक्षी नेताओं ने बीजेपी के नेताओं पर निशाना साधा है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने कहा,’बीजेपी नेता राहुल गांधी को मारने की धमकी दे रहे हैं। राहुल गांधी के परिवार ने देश के लिए कुर्बानी दी है। बीजेपी ने भारत में राजनीति का स्तर गिरा दिया है। एक व्यक्ति ने नहीं, बल्कि कई बीजेपी नेता ने एक जैसी बात कही है। मतलब बीजेपी के सीनियर नेता का ही आदेश होगा। राहुल गांधी मरने की धमकी से डरने वाले नहीं हैं। माकन ने आगे कहा,’बीजेपी के सहयोगी दल के विधायक ने राहुल की जुबान काटने वाले को 11 लाख देने की बात कही है।
इस मुद्दे पर शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा,’बीजेपी राहुल पर हमला करना चाहती है। ये लोग राहुल को आतंकी कह रहे हैं। इसके पीछे साजिश है। सारा विपक्ष राहुल के साथ खड़ा है। बीजेपी डर गई है, इसलिए ऐसी भाषा बोल रही है।
बता दें कि शिवसेना के विधायक संजय गायकवाड ने राहुल गांधी और कांग्रेस को लेकर विवादित बयान दिया है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा था कि उनके कार्यक्रम में आने वाले कांग्रेसी… को वो दफना देंगे। इससे पहले संजय गायकवाड ने राहुल गांधी की जीभ काटकर वाले को इनाम देने की घोषणा की थी। शिवसेना विधायक के बयान से प्रदेश बीजेपी प्रमुख चंद्रशेखर बावनकुले ने पार्टी को अलग कर लिया था। उन्होंने कहा कि बीजेपी महायुति सरकार का घटक है। लेकिन मैं गायकवाड की टिप्पणियों का समर्थन नहीं करूंगा। कांग्रेस ने केंद्रीय मंत्री रवनीत बिट्टू, बीजेपी और शिवसेना के चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई है। कांग्रेस नेता अजय माकन ने इन सबके खिलाफ दिल्ली के तुगलक रोड थाने में शिकाय दर्ज करवाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here