देहरादून। गोरखा जनमुक्ति मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिमल गुरूंग पृथक राज्य गोरखालैंड के लिए जनसमर्थन जुटाने के लिए दून पहुंचे।
आज यहां प्रेस क्लब में पत्रकारों से वार्ता करते हुए बिमल गुरूंग ने कहा कि उत्तराखण्ड के प्रबुद्ध गोर्खाली व्यक्तियों से मिलकर उन्हें आगामी 10 एवं 11 दिसम्बर को नई दिल्ली में आयोजित होने जा रहे गोरखालैंड मुददे पर राष्ट्रव्यापी संगोष्ठी का आमंत्रण ददे रहे हैं साथ ही गुंरूंग ने गोरखालैंड मुंद्दे पर सभी सेे जनसमर्थन की अपील की है।
समाज सेवी कमला थापा ने बताया कि बिमल गुरूंग ने अब पृथक राज्य गोरखालैंड की मांग को लेकर राष्ट्रव्यापी अभियान चलाया है।