भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन बरामद, दो गिरफ्तार

0
584

देहरादून। राजधानी देहरादून में नशीले इंजेक्शनों की तस्करी के आरोप में पुलिस ने दो लोगों को भारी मात्रा में नशीले इंजेक्शन व तस्करी में प्रयुक्त कार सहित गिरफ्तार कर लिया है।जानकारी के अनुसार कल देर शाम थाना रायवाला पुलिस को सूचना मिली कि क्षेत्र में कुछ नशा तस्कर नशीले पदार्थो की खेप सहित आने वाले है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने सभी स्थानों पर चैकिंग अभियान चला दिया। इस दौरान पुलिस कोे छिद्दरवाला चैक पोस्ट के समीप नेपाली फार्म तिराहे की ओर से एक संदिग्ध कार आती हुई दिखायी दी। पुलिस ने जब उसे रोकना चाहा तो कार चालक कार मोड़कर भागने लगा। इस पर उसे घेर कर दबोचा गया। कार के अन्दर एक और व्यक्ति मिलने पर पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसमें रखे 453 नशीले इंजेक्शन बरामद हुए। थाने लाकर की गयी पूछताछ में उन्होने अपना नाम मोहित आले पुत्र हरि सिंह आले व शहनवाज पुत्र लियाकत अली निवासी जनमपुर सेलाकुई बताया। आरोपियों द्वारा बताया गया कि वह चोरी छिपे नशीले इंजेक्शनों को लाकर उसे कम उम्र के लड़को को ऊंचे दामों पर बेचते हैं। बहरहाल पुलिस ने उन्हे सम्बन्धित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here