बांग्लादेश में कटृरपंथियों ने दुर्गा पूजा में डाली बाधा

0
785

ढाका। बांग्लादेश को लेकर सुरक्षा खुफिया एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि जमात ए मुजाहिदीन तालिबान की सरपरस्ती में बांग्लादेश में सर उठा सकता है। खुफिया एजेंसियों का कहना है कि नवरात्रि में मां दुर्गा पूजा के पंडालों में कटृरपंथियों द्वारा की जा रही तोड़फोड़ और पूजा रोकने के प्रयासों को इसी कड़ी से जोड़ कर देखा जा सकता है।
बांग्लादेश में नवरात्रि के दौरान कई स्थानों पर ऐसे प्रयास किए गए। जानकारी के मुताबिक टीपू सुल्तान रोड पर मुस्लिम कटृरपंथियों द्वारा हिंदुओं को दुर्गा पूजा करने से रोकने का प्रयास किया गया। वही शंख निधि मंदिर में भी हिंदुओं को पूजा नहीं करने दी गई जिसके बाद सरकार ने दुर्गा पूजा के लिए अस्थाई तौर पर जगह मुहैया कराई गई।
सरकार ने सुरक्षा के मद्देनजर हालांकि अर्ध सैनिकों की तैनाती कर दी गई तथा हिंदुओं को सुरक्षा का भरोसा दिलाते हुए कार्यवाही करने की बात कही गई है। इन तमाम घटनाओं के पीछे हालांकि कुछ शरारती तत्वों द्वारा एक आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने की बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है। जिसे लेकर मुस्लिम कटृरपंथी भड़के हुए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here