देहरादून। अतिक्रमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम के जाते ही एक बार फिर अवैध दुकानें सजने लगी और अतिव्रQमण जस का तस सुचारू हो गया।
राजधानी देहरादून के पल्टन बाजार मे आज नगर निगम की टीम बाजार से अतिक्रमण हटाने के लिए दल—बल के साथ पहुंची। इस दौरान टीम ने पल्टन बाजार, धामावाला, डिस्पेन्सरी रोड आदि क्षेत्रों से काफी संख्या में अतिक्रमण हटाया गया। नगर निगम की टीम के पहुंचते ही इन बाजारों में मौजूद अवैध फड़, ठेली व दुकानें लगाने वालों में हडकम्प मच गया और उन्होंने इधर उधर गलियों का सहारा लिया। हालांकि नगर निगम की टीम ने कई ठेलियां व उसका सामान जब्त किया। नगर निगम की इस कार्यवाही से अवैध अतिक्रमण करने वालों के होश उड गये वह छुपते छुपाते दिखायी दिये। नगर निगम की टीम ने बाजार में अतिक्रमण के खिलाफ अभियान चलाते हुए कई ठेलियों व फड वालों के सामान जब्त किये और कई लोगों को हिदायत भी दी कि आगे से अतिव्रQमण करते दिखायी नहीं देने चाहिए। जिन्होंने दुकानों के बाहर फड लगायी हुई थी उन्होंने अपने सामान दुकानों के अन्दर कर लिये और जो बाहर सडक पर ठेली, फड आदि लगा रहे थे उन्होंने गलियों व घरों का रूख किया। लेकिन अतिव्रQमण हटाने पहुंची नगर निगम की टीम के जाते ही एक बार फिर दोबारा से अवैध दुकानें सजने लगी और अतिक्रमण फिर से जस का तस हो गया।
बता दें कि नगर निगम प्रशासन द्वारा राजधानी के बाजारों व सड़क किनारे किये गये अतिक्रमण को कई वर्षो से हटाने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन अतिक्रमण कारियों से किसी भी सूरत में अतिक्रमण खाली नहीं कराया जा सका है। राजधानी देहरादून के फुटपाथों पर अतिक्रमण कारियो ने दुकाने सजा रखी है जिस कारण आये दिन लोगों को जाम की समस्या से दो—चार होना पड़ता है। ऐसे ही राजधानी के प्रमुख पल्टन बाजार की स्थिति है। अभी बीते दिनों पुलिस ने एक मामले को लेकर पल्टन बाजार का रूख किया तो कुछ दिन बाजार से अतिक्रमण गायब रहा और आम लोग राहत की सांस लेते नजर आये। लेकिन दिन बीतने के साथ ही एक बार फिर पल्टन बाजार, धामावाला व डिस्पेंसरी रोड जैसे बाजार अतिक्रमण की चपेट में आ गये।





