घर के भेदी ने ही ढहाई थी लंका, गिरफ्तार, लाखों की नगदी व माल बरामद

0
392

देहरादून। कहते है कि घर का भेदी ही लंका ढहाता है यह कहावत सहसपुर क्षेत्र की एक दुकान में सामने आयी है। यहां पूर्व में काम कर चुके एक कर्मचारी ने ही चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए उसके पास से पूर्व में हुई चोरी सहित दो चोरियों का माल व लाखों की नगदी बरामद की है।जानकारी के अनुसार बीती 20 दिसम्बर को तरुण पुत्र राजेंद्र कुमार गोयल निवासी 368 मूलचंद एनक्लेव माजरा देहरादून ने थाना सहसपुर पर तहरीर देकर बताया गया था कि उनकी ढ़ाकी स्थित दुकान अवनी इंटरप्राइजेज का शटर व अलमारी के ताले तोड़कर अज्ञात चोर द्वारा नगदी व अन्य सामान चोरी कर लिया है। मामले में पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर चोर की तलाश शुरू कर दी गयी। चोर की तलाश में जुटी पुलिस टीम ने बीती रात एक सूचना के आधार पर खुशहाल पुर तिराहे के पास से आरोपी सनी को गिरफ्तार कर लिया। जिसके कब्जे से चोरी किया गया सामान व लाखों की नगदी बरामद हुई है। पूछताछ में आरोपी सनी ने बतया कि वह नशे का आदी है तथा कोई काम न होने व अपने नशे की आवश्यकताओ को पूरा करने के लिये उसने ढाकी स्थित उक्त दुकान तथा इससे कुछ दिन पूर्व भी जमनीपुर स्थित एक घर से चोरी किया जाना स्वीकार किया गया। आरोपी पूर्व में ढाकी स्थित उस दुकान में काम कर चुका है। इसलिये उसके दुकान के विषय में सभी चीजों की भली प्रकार जानकारी थी, जिसका फायदा उठाते हुए उसके द्वारा चोरी की घटना को अंजाम दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here