साइबर ठगी में एक और आरोपी कर्नाटक से गिरफ्तार

0
93

देहरादून। क्रिप्टो करैन्सी में ऑनलाईन ट्रेडिंग कर लाभ कमाने व खुद को फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर यू ट्यूब चैनल्स को लाईक व सब्स्क्राईब करने के टास्क से लोगों के साथ लाखों धोखाधड़ी करने वाले गिरोह के एक और सदस्य को साइबर क्राइम पुलिस द्वारा कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी की तलाश 12 अलग—अलग राज्यों की पुलिस को थी। आरोपी के दो अन्य साथियों को पूर्व में ही गिरफ्तार किया जा चुका है।
साइबर ठगी का एक मामला साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन को प्राप्त हुआ जिसमें शिकायतकर्ता के साथ अज्ञात लोगों द्वारा स्वयं को फ्लिपकार्ट का गिफ्ट गिविंग मैनेजर बताकर यू ट्यूब चैनल्स को लाईक व सब्स्क्राईब करने का टास्क देकर लाभ कमाने की बात कहकर उसके पश्चात क्रिप्टो करैन्सी में ऑनलाईन ट्रेडिंग कर लाभ कमाने की बात कहते हुए टेलीग्राम ग्रुप में जोड़कर अज्ञात व्यक्तियों द्वारा भिन्न—भिन्न वैबसाईट के लिंक भेजकर निवेश व टास्क करने हेतु कहा गया। उसके पश्चात उन लोगों द्वारा आपराधिक षडयन्त्र रचकर शिकायतकर्ता को टास्क तथा क्रिप्टो करेन्सी में निवेश के नाम पर भिन्न—भिन्न तिथियों में भिन्न भिन्न लेन देन के माध्यम से ऑनलाईन कुल 18,11,000 रुपये की धोखाधड़ी की गयी। शिकायत के आधार पर साइबर क्राईम पुलिस स्टेशन देहरादून पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच में पीड़ित के साथ 18 लाख 11 हजार रूपये की धोखाधड़ी होने की पुष्टि हुई। जांच के दौरान साइबर क्राइम पुलिस द्वारा घटना में प्रयुक्त मोबाईल नम्बर, तथा आरोपियों द्वारा शिकायतकर्ता से प्राप्त धनराशि की जानकारी प्राप्त की गयी तो प्रकाश में आया कि शिकायतकर्ता की धनराशि दिल्ली, जयपुर राजस्थान में स्थानान्तरित हुयी है के आधार पर पूर्व में टीम को राजस्थान भेजा गया। टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से आरोपियों द्वारा उक्त धनराशि को जिन खातों मे आहरित किया गया था उन खातो की जानकारी व साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में सलिप्त दो सदस्यों कादिर खान पुत्र फारुक खान निवासी चूड़ी मियां सीकर राजस्थान, अनीश खान पुत्र असलम खान निवासी चूड़ी मियां सीकर राजस्थान से पूर्व में गिरफ्तार किया गया। इस क्रम में पूर्व में गठित पुलिस टीम द्वारा अथक मेहनत एवं प्रयास से आरोपियों द्वारा उक्त धनराशि को जिन खातों मे आहरित किया गया था उन खातो की जानकारी व साक्ष्य एकत्रित करते हुये अभियोग में सलिप्त एक सदस्य राघवेन्द्र पुत्र गणेश निवासी 413 ए ब्लॉक एसएसएम नगर दावणगेर कर्नाटक से गिरफ्तार कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ अन्य 11 राज्यों में भी शिकायत दर्ज है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here