लखनऊ । उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने चौबीस जिलों को कोरोना वायरस से मुक्त घोषित कर दिया है, वहीं प्रतिदिन आने वाले संक्रमण के मामलों में भी भारी कमी आई है। इसको देखते हुए प्रदेश सरकार लगातार कर्फ्यू में ढील दे रही है ताकि आम आदमी की जिंदगी फिर से पटरी पर लौट सके | मंगलवार को जारी आदेश में प्रदेश सरकार ने नाइट कर्फ्यू में ढील देते हुए इसे एक घंटे के लिए और घटा दिया है। पहले जहां बाजार को रात में दस बजे बंद करने के आदेश दिए गए थे,वहीं नए आदेश में अब बाजार रात में ग्यारह बजे तक खुले रह सकेंगे। अब रात में ग्यारह बजे से लेकर सुबह के छह बजे तक नाइट कर्फ्यू रहेगा।