अब जलसा के बाहर वैसा उत्साह नहीं दिखता, फैन्स की संख्या भी कम हुई है : अमिताभ

0
321

मुम्बई। अमिताभ बच्चन के बंगले के बाहर फैन्स का जमावड़ा लगा रहता है। खासकर हर रविवार को फैन्स की भारी भीड़ जुटती है। इस मौके पर अमिताभ अपने बंगले से बाहर आते हैं और फैन्स का अभिवादन करते हैं। हालांकि उनका मानना है कि अब जलसा के बाहर वैसा उत्साह नहीं दिखता और फैन्स की संख्या भी कम हुई है। अमिताभ ने अपने ब्लॉग में बताया कि वह जब भी घर के बाहर आए फैन्स से मिलने पहुंचते हैं तो हमेशा चप्पल उतार देते हैं। वह ऐसा क्यों करते हैं इसके पीछे की वजह भी बताई है। 80 वर्षीय अमिताभ बच्चन लंबे समय से अपने घर के बाहर फैन्स के लिए बाहर आकर वेव करते हैं।कोरोना काल के दौरान उन्होंने फैन्स से मिलना बंद कर दिया था। अमिताभ बच्चन ने लिखा, ‘मैंने ऑब्जर्व किया है कि संख्या में कमी आई है और उत्साह भी कम हो गया है। खुशी की चीखें अब मोबाइल कैमरे में ट्रांसफर हो गई हैं। यह साफ है कि समय आगे बढ़ गया है और कुछ भी हमेशा के लिए नहीं रहता है।’ अमिताभ ने आगे कहा, रविवार को जलसा के गेट पर फिर से मुलाकात शुरू हुई।हालांकि सावधानियां भी बरती गईं। अमिताभ ने जलसा के अंदर की कई तस्वीरें शेयर की हैं जहां दिवाली की सजावट देखी जा सकती है। उन्होंने छठ पूजा की भी तस्वीरें शेयर की हैं और लिखा, ‘भगवान सूर्य की उपासना छठ पूजा है। परोपकार और भलाई के लिए।मुख्य रूप से बिहार और यूपी के लोग इकट्ठा होते हैं।भक्तों की भारी संख्या।’ अमिताभ जब अपने फैन्स से मिलते हैं तो जूते उतार देते हैं। उन्होंने एक तस्वीर भी शेयर की है। उन्होंने बताया कि ‘मैं जब भी अपने शुभचिंतकों से मिलता हूं तो जूते उतार देता हूं। यह मेरे लिए एक भक्ति है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here