स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग से शिक्षकों की मौत
जम्मू/श्रीनगर। कश्मीर घाटी में एक बार फिर आतंकियों ने सर उठाना शुरू कर दिया है। बीते कल तीन निर्दाेष लोगों की हत्या के बाद आज फिर एक स्कूल में घुसकर इन आतंकवादियों ने दो शिक्षकों की गोली मारकर हत्या कर दी। बीते 48 घंटों में आतंकियों द्वारा पांच लोगों की हत्या किये जाने से एक बार फिर घाटी में अशांति फैल गई है।
आतंकियों द्वारा आम नागरिकों को निशाना बनाए जाने को लेकर लोगों में भारी आक्रोश है। घटना आज सुबह की है जब श्रीनगर के ईदगाह स्थित एक हाई सेकेंडरी स्कूल में घुसे आतंकियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चला कर स्कूल के प्रिंसिपल जिनका नाम सतविंदर कौर बताया गया है तथा एक शिक्षिक दीपक की गोली मारकर हत्या कर दी गई। आतंकियों ने दीपक और सतविंदर कौर को इतने नजदीक से गोली मारी कि उनकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई दीपक जम्मू के रहने वाले थे। उनके परिवार में उनकी बूढ़ी मां और पत्नी तथा एक बेटी है।
सुरक्षा बलों ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है तथा आतंकियों की तलाश जारी है। मृतकों के परिजनों का रो—रो कर बुरा हाल है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र रैना का कहना है कि जो लोग जम्मू कश्मीर में बेकसूरों का खून बहा रहे है उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के आतंक के खिलाफ विश्व के सभी देशों को आगे आना चाहिए। श्रीनगर क्षेत्र में आम नागरिकों पर हमलों की यह सातवीं घटना है। दो शिक्षकों की हत्या की इस घटना को टारगेट किलिंग बताया जा रहा है। इस हमले की जिम्मेवारी टीआरएफ ने ली है।
घाटी के लोगों का कहना है कि आतंकियों द्वारा चुन चुन कर हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है। क्षेत्र वासियों का कहना है कि आतंकवादियों द्वारा फिर से इस बात की कोशिश की जा रही है कि कश्मीरी हिंदू अल्पसंख्यक कश्मीर छोड़ कर भाग जाएं। उधर बीते कल आतंकी हमले में मारे गए दवा कारोबारी मक्खन लाल बिंंदरू जिनकी बेटी ने अपने पिता की मौत के बाद आतंकियों को खुली चुनौती दी थी उसकी बेटी श्रद्धा बिंदुरू को भी आतंकियों ने जान से मारने की धमकी दी है। श्रद्धा का कहना है कि वह किसी धमकी से डरने वाली नहीं है पुलिस ने उनकी सुरक्षा भी बढ़ा दी है।