आखिरी सफर पर निकले सिद्धार्थ शुक्ला

0
863

मुंबई। सिद्धार्थ शुक्ला का 2 सिंतबर को हार्ट अटैक के चलते निधन हो गया। कूपर अस्पताल से ओशिवारा श्मशान घाट तक अस्पताल की एंबुलेंस में सिद्धार्थ शुक्ला का पार्थिव शरीर लाया गया। एंबुलेस को फूलों से सजाया गया। बताया गया कि एक्टर सिद्धार्थ शुक्ला का ब्रह्मकुमारी रीति-रिवाज से अंतिम संस्कार होगा। इस परंपरा को ब्रह्मकुमारी आश्रम के सदस्य ही करवाएंगे। इस रीति रिवाज में आत्मा की शांति के लिए मेडिटेशन करवाया जाता है। पुलिस ने अंतिम यात्रा के लिए अस्पताल से श्मशान घाट तक के एरिए को खाली करवाया। वहीं सिद्धार्थ शुक्ला के पार्थिव शरीर को उनके घर घर नहीं ले जाया गया। सिद्धार्थ शुक्ला की अंतिम दर्शन करने के लिए उनकी मां, बहनें व पूरा परिवार ओशिवारा पहुंचा। शहनाज गिल सिद्धार्थ के जाने से एकदम टूट गई। सिद्धार्थ के अंतिम दर्शन के लिए वह ओशिवारा श्मशान घाट पहुंची। इस दौरान रोते हुए वह नजर आईं। वहीं फिल्म व टीवी जगत की हस्तियां ने शिरकत की और एक्टर के अंतिम दर्शन करने पहुंच रहे हैं। साथ ही पुलिस भी सुरक्षा के इंतजाम करती नजर आईं। सिद्धार्थ शुक्ला के साथ बिग बॉस 13 में हिस्सा लेने वाले तमाम कंटेस्टेंट और उनके दोस्त अंतिम दर्शन करने के लिए सिद्धार्थ के घर पहुंचे। अली गोनी, निक्की तंबोली, रश्मि देसाई, आरती सिंह, असिम रियाज से लेकर अन्य हस्तियां नजर आईं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here