एक चिंगारी आधे शहर पर पडेगी भारी

0
388

देहरादून। पेट्रोल पम्प के बगल में पटाखों की दुकान किसकी शह पर लगायी गयी। जिससे मौत को खुली दावत दी गयी। पटाखों की एक चिंगारी आधे शहर पर भारी पड जायेगी लेकिन पुलिस अधिकारियों को दिखायी नहीं दी यह अपने आपमें सोचनीय विषय है।
जहां एक ओर पुलिस अधिकारी पटाखों की दुकानें लगाने के लिए गाईड लाईन जारी कर रहे थे कि यहां दुकानें नहीं लगेंगी और वहां दुकाने नहीं लगेंगी लेकिन जहां पर पुलिस अधिकारियों व प्रशासन ने पटाखों की दुकाने लगाने से मना किया और उन स्थानों पर खुलकर पटाखों की दुकाने लगी और करोडों रूपये के पटाखे वहां पर बिके लेकिन यह सब पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों को दिखायी नहीं दिये और दिखते भी कैसे। क्योंकि पुलिस व प्रशासन की आंख तो स्थानीय थाना चौकी में तैनात पुलिस कर्मचारी होते हैं लेकिन वह मौन धारण करके बैठ गये तो फिर अधिकारियों को कहां से पता चलता। राजपुर रोड पर धारा चौकी के ठीक सामने पटाखों की एक बडी दुकान सजी हुई दिखायी दे रही है और उसके बगल में ही पेट्रोल पम्प भी है। यह बात धारा चौकी पुलिस को क्यों नहीं दिखायी दी तथा अधिकारियों को भी मैन रोड पर सजी यह दुकान क्यों दिखायी नही थी यह अपने आपमें एक सोचनीय विषय है। अगर एक चिंगारी पेट्रोल पम्प पर पड जायेगी तो क्या होगा इसका अंदाजा शायद पुलिस विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को नही है। इसके आसपास दो अन्य पेट्रोल पम्प व दुकानें एक बडा शॉपिंग कम्प्लेक्स भी है। अगर पेट्रोल पम्प में कोई हादसा इस दुकान से होता है तो आधे शहर पर यह भारी पड सकता है लेकिन उसके बावजूद पुलिस को यह क्यों दिखायी नहीं दिया और किसी शह पर यह दुकान लगायी गयी इसका शायद पुलिस प्रशासन को पता होगा तभी कोई विरोध नहीं किया गया और शहर को राम भरोसे छोड दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here