डकैती मामले में फरार चल रहा दस हजार का ईनामी गिरफ्तार

0
77

देहरादून। सहसपुर क्षेत्र में घर में हुई डकैती की घटना में फरार चल रहे दस हजार के ईनामी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके कब्जे से लूटी गयी ज्वैलरी भी बरामद की गयी है। डकैती की इस घटना में पुलिस पूर्व में ही चार बदमाशों को गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।
जानकारी के अनुसार बीती 6 जून को फुरकान पुत्र स्व. जिन्दा हसन निवासी ग्राम खुशहालपुर द्वारा थाना सहसपुर पर सूचना दी गई कि 5/6 जून की रात अज्ञात बदमाशो के द्वारा उनके घर में घुसकर तमंचे की नोक पर उन्हें बन्धक बनाकर घर से 70 हजार की नगदी व ज्वैलरी तथा स्कूटी लूट ली गयी है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज कर डकैतों की तलाश शुरू कर दी गयी। पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से पूर्व में तिमली से धर्मावाला के बीच जंगल में हुई मुठभेड़ में 2 बदमाशो बबलू बादशाह तथा रमजानी को गिरफ्तार किया गया तथा घटना में शामिल 2 अन्य बदमाशों फरीद उर्फ नजीर तथा सलमान उर्फ साहिल उर्फ शाहरुख उर्फ आबिद उर्फ सोनू पुत्र फरीद तेली उर्फ नजीर को कलियर से घटना में लूट गये माल के साथ गिरफ्तार किया गया था। घटना के बाद से ही एक आरोपी नसीम उर्फ छींटा फरार चल रहा था जिसकी तलाश की जा रही थी तथा उस पर दस हजार का ईनाम भी घोषित किया गया था। जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बीती रात यमुना पुल बाड़वाला विकासनगर से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से डकैती से सम्बंधित ज्वैलरी भी बरामद की गयी है। पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसके गाँव के रहने वाले रमजान उर्फ रमजानी ने उसे बताया था कि देहरादून खुशहालपुर में उसके रिश्तेदार के घर में यदि वह लूट की घटना को अंजाम देते है तो वहाँ काफी माल मिल सकता है, जिस पर उनकें द्वारा अपने अन्य साथियों मुल्ला जी उर्फ फरीद उर्फ नजीर, उसके पुत्र सलमान, साबिर तथा बबलू बादशाह के साथ मिलकर घटना को अंजाम देने की योजना बनाई। योजना के मुताबिक सभी 6 लोग रमजानी की पिकअप से खुशहालपुर पहुंचे थे, फिर वहां से नसीम, साबिर, सलमान तथा बबलू बादशाह के साथ घर के अंदर घुसा तथा मुल्ला जी और रमजानी घर के बाहर से आने जाने वाले लोगो पर नजर रख रहे थे। घर मे सलमान और बबलू बादशाह द्वारा तमंचे के बल पर घर में मौजूद सभी लोगों को एक कमरे में ले जाकर बंद कर दिया, फिर घर में से अलमारी में रखे 70000 रुपये नगद और कुछ जेवरात चोरी कर घर के अंदर खड़ी स्कूटी को साथ लेकर वहाँ से निकल गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here