पाकिस्तान के एक मस्जिद में हुआ भीषण बम ब्लास्ट !

0
156


पेशावर। पाकिस्तान के पेशावर शहर में भीषण बम ब्लास्ट किया गया है, जिसमें कई लोगों की मौत की खबर आ रही है। डॉन न्यूज टीवी पर दिखाए गए फुटेज के मुताबिक, पेशावर के पुलिस लाइंस इलाके में एक मस्जिद में विस्फोट की सूचना मिली है। वहीं, टेलीविजन रिपोर्टों में कहा गया है, कि विस्फोट दोपहर करीब 1:40 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुआ, जब ज़ुहर की नमाज़ अदा की जा रही थी। डॉनन्यूज टीवी के मुताबिक, इलाके में आपात स्थिति लागू कर दी गई है और इलाके की घेराबंदी कर दी गई है।
जियो न्यूज ने अपनी रिपोर्ट में कहा है, कि फिलहाल 90 से ज्यादा लोगों के घायल होने की खबर है और ये बम धमाका एक आत्मघाती हमलावर ने किया है। सुरक्षा अधिकारियों के अनुसार, आत्मघाती हमलावर नमाज़ के दौरान अग्रिम पंक्ति में मौजूद था और उसी वक्त उसने खुद को उड़ा लिया, जिससे ज़ोहर की नमाज़ अदा करने वाले दर्जनों नमाजी घायल हो गए। घायलों को पेशावर के लेडी रीडिंग अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जियो न्यूज के मुताबिक, अधिकारियों ने दो लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है। वहीं, ज्यादातर घायलों की स्थिति काफी ज्यादा नाजुक बताई जा रही है। जिस जगह पर ये ब्लास्ट हुआ है, वो एक वीआईपी इलाका है और बड़े पुलिस अधिकारियों के घर हैं। मस्जिद में नमाज पढ़ने वालों में ज्यादातर पुलिसवाले थे। धमाके के दौरान मस्जिद में करीब 150 से ज्यादा लोगों के होने की पुष्टि की गई है और धमाके बाद मस्जिद पूरी तरह से गिर गया है और कई लोगों के मलबे में फंसे होने की भी रिपोर्ट दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here