23 लाख की ऑनलाइन ठगी करने वाला शातिर बिहार से गिरफ्तार

0
466

चम्पावत। 23.60 लाख रूपये की ऑनलाईन ठगी करने वाले शातिर आरोपी को पुलिस ने नवादा, बिहार से गिरफ्तार कर लिया है। घटना में शामिल मुख्य आरोपी फरार है जिसकी तलाश में छापेमारी जारी है।
जानकारी के अनुसार विगत दिनों दलीप सिंह अधिकारी पुत्र त्रिलोक सिंह अधिकारी, निवासी हथरंगिया, लोहाघाट द्वारा थाना लोहाघाट में सूचना दी गयी की अज्ञात साईबर ठग द्वारा निर्माण कार्य में प्रयोग करने हेतु जे.के.सीमेन्ट से 10 हजार बैग सीमेन्ट क्रय करने के नाम पर 23 लाख ,60 हजार रूपये की ऑनलाइन ठगी की गयी। मामले में पुलिस ने थाना लोहाघाट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गयी। जांच के क्रम में पुलिस व साईबर सैल द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए शिकायतकर्ता से लेन—देन का पूर्ण विवरण प्राप्त कर सम्बन्धित यूपीआई तथा बैक नोडल से सम्पर्क कर तथा मोबाईल सर्विलांस के माध्यम से पता चला कि उक्त प्रकरण में नवादा, बिहार, राज्य दो आरोपी शामिल है। जिस पर पुलिस टीम ने नवादा बिहार जाकर आरोपी विकास राउत पुत्र दिनु राउत, निवासी ग्राम छोर, थाना वारिसलीगंज, नवादा, बिहार,को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने घटना में प्रकाश में आये एक अन्य आरोपी राजेश रंजन पुत्र रविन्द्र कुमार, निवासी ग्राम झोर, थाना वारिसलीपुर, बिहार राज्य को धारा 35(3)बी.एन.एस.एस. का नोटिस भी तामिल कराया गया। उक्त घटना में प्रकाश में आये मुख्य आरोपी धर्मेन्द्र महतो पुत्र अजय मेहतो, निवासी ग्राम छोर, थाना वारिसलीगंज, नवादा, बिहार की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।
पूछताछ में आरोपी विकास द्वारा बताया गया कि वह यह साईबर ठगी का कार्य धर्मेन्द्र महतो के कहने पर करता है जिस हेतु उसे धर्मेन्द्र के द्वारा रूपये दिये जाते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here