स्कूल में ‘अबाया’ पहनने से रोकने पर प्रिसिंपल को आतंकी संगठन ने दी धमकी!

0
192

श्रीनगर। श्रीनगर के एक सरकारी स्कूल में ड्रेस कोड को लेकर पिछले दो-तीन दिनों से काफी हंगामा मचा हुआ था, मामले के तूल पकड़ने पर अब स्कूल प्रिसिंपल ने मांगी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक श्रीनगर के विश्व भारती गवर्नमेंट हायर सेकेंडरी स्कूल में कुछ छात्राओं को कैंपस के अंदर अबाया (एक तरह का वस्त्र ) पहनने से रोका गया था लेकिन एक आतंकी संगठन की धमकी के बाद अब प्रिसिंपल के माफी मांगने की खबर सामने आई है। आपको बता दें कि प्रिसिंपल ने छात्राओं को केवल अबाया पहनने से रोका था बल्कि हिजाब पहनने की इजाजत दी थी,हालांकि छात्राओं ने उनकी इस बात को मानने से इंकार कर दिया था और इसके लिए विरोध प्रदर्शन भी किया था। उनका कहना था कि ‘वो अपने धार्मिक पहनावे को लेकर कोई समझौता नहीं करेंगे।’ कुछ छात्राओं के वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे, जिसमें वो कह रही थीं प्रिसिंपल ने उन्हें कैंपस के अंदर अबाया पहनने से रोका है और ये भी कहा है कि ‘अगर उन्हें इस तरह के ड्रेस पहनने हैं तो उन्हें स्कूल में नहीं मदरसे में पढ़ाई करनी चाहिए।’ जिसके बाद प्रिसिंपल लोगों के निशाने पर आ गए थे और लोगों ने उनके खिलाफ एक्शन लेने के लिए प्रशासन से निवेदन भी किया था। एक आतंकी संगठन ने इस बात के लिए प्रिसिंपल को धमकी दी, जिसके बाद उन्होंने अपने आदेश के लिए छात्राओं और अभिभावकों से माफी मांगी। कहा जा रहा है कि आतंकी संगठन ने प्रिसिंपल पर दक्षिणपंथी होने का आरोप लगाया था और जान से मारने की धमकी भी दी थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here