ढाई हजार के लिए महिला की हत्या करने वाला गिरफ्तार

0
333

देहरादून। ढाई हजार रूपये के लिए महिला की हत्या करने वाले को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
आज यहां इसकी जानकारी देते हुए एसपी देहात ने बताया कि गत दिवस कंट्रोल रूम के माध्यम से थाना सेलाकुई को सूचना प्राप्त हुई कि सेलाकुई थापा गली मे एक कमरे मे एक वृद्ध महिला चित अवस्था मे पडी है। सूचना पर थानाध्यक्ष सेलाकुई मौके पर पहुंचे तो मौके पर एक वृद्ध महिला श्रीमती शिमला देवी पत्नी रामस्वरूप निवासी थापा गली सेलाकुई, मृतका के परिजनों की मौजूदगी में महिला पुलिसकर्मी द्वारा मृतका के शव का निरीक्षण कराया गया तो मृतक महिला के गले पर हल्के काले धब्बे दिखाई दिए शव को पोस्टमार्टम हेतु विकासनगर भिजवाया गया। परिजनों से पूछताछ करने पर जानकारी प्राप्त हुई की मृतका श्रीमती शिमला देवी अपने पुत्र प्रदीप व अन्य परिजनों के साथ ें किराये के मकान में रहती थी तथा विगत 3 माह से उनके मकान का निर्माण कार्य चल रहा था, जिस कारण वह अपने निर्माणाधीन मकान के सामने प्रहलाद के मकान में किराए में रह रहे थे। घटना के दिन के समय 2—3 बजे के बीच उसके प्रदीप द्वारा अपनी माता से वार्ता करने के लिये अपने पड़ोसी किरायेदारों को फोन कर बात कराने के लिए कहा गया तो पड़ोसियों ने जाकर देखा कि श्रीमती शिमला देवी अपने बिस्तर पर चित्त पड़ी हुई थी तथा इसकी सूचना पड़ोसियों द्वारा प्रदीप को दी गई, जिसने देहरादून से ही पुलिस को घटना की सूचना दी और सेलाकुई के लिए चल दिया। प्रथम दृष्टया घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर मृतका के शव का पोस्टमार्टम कराया गया। कमरे में खोजबीन की गयी तो देखा कि कमरे के अन्दर रखे बक्से में से ढाई हजार रुपये गायब थे तथा बक्से में एक तरफ के कुण्डे में पूर्व की भांति ही ताला लगा हुआ था। जिस पर उसके द्वारा अपने निर्माणाधीन मकान में काम कर रहे मिस्त्री इरफान पर शक जाहिर करते हुए बताया कि, इरफान को पता था कि वह बक्से में रूपये रखता था तथा पूर्व में भी उसके द्वारा इरफान के सामने बक्से में से पैसे निकालकर उसकी मजदूरी का भुगतान किया गया था। पुलिस ने प्रदीप की तहरीर पर मुकदमा दर्ज किया। इरफान के सम्बन्ध में प्रदीप से जानकारी करने पर उसके द्वारा इरफान का कोई स्पष्ट पता ज्ञात न होना और न ही उसका कोई फोन नम्बर अथवा फोटो इत्यादि होना बताया गया। पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि सेलाकुई क्षेत्र में बुजुर्ग महिला की हत्या में नामजद इरफान को कुछ समय पहले रामपुर के पास आसन नदी के किनारे देखा गया है, जो सम्भवतः नदी के किनारे छिपते छुपाते देहरादून से बाहर भागने की फिराक में है जिस पर पुलिस टीम ने सिंहनीवाला पुल के पास से इरफान पुत्र सलीम निवासीः मौ0 धौलाकुआं गांव, खुर्रमपुर, थाना बेहट जिला सहारनपुर गिरफ्तार कर लिया। तलाशी लेने पर उसके पास से घटना में चोरी की गयी नगदी बरामद हुई। उसने घटना में अपना हाथ होना स्वीकार किया। पुलिस के अनुसार इरफान 2008 में बेहट से हत्या के मामले में जेल गया था। पुलिस ने उसको न्यायालय में पेश किया जहां से उसको न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here