सड़क दुर्घटनाओं में महिला कांस्टेबल सहित तीन की मौत, एक लापता

0
331

चमोली। बद्रीनाथ धाम से करीब चार किलोमीटर पहले कल देर रात एक कार अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में महिला कांस्टेबल सहित तीन लोग सवार बताये जा रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ द्वारा आज सुबह रेस्क्यू अभियान चलाया गया, जिसमें महिला कांस्टेबल सहित दो के शव बरामद किये गये जबकि एक की तलाश जारी है।
जानकारी के अनुसार कल देर रात बद्रीनाथ से लगभग 12 बजे महिला कांस्टेबल प्रेमलता एक अन्य महिला तथा एक पुरूष के साथ कार से नीचे की ओर जा रही थी। जब उनकी कार बद्रीनाथ से मात्र चार किमी की दूरी पर पहुंची तो उनका वाहन अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरा। बताया जा रहा है कि देर रात हादसा होने के चलते घटना की जानकारी सुबह मिल पाई। कार के खाई में गिरने की सूचना पर सुबह पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान शुरू किया। समाचार लिखे जाने तक महिला कांस्टेबल सहित दो शव बरामद कर लिये गये थे जबकि तीसरे की तलाश जारी थी।
पुलिस के अनुसार रेस्क्यू कार्य लगातार जारी है। खाई गहरी होने व चटृान तथा बारिश व कोहरे के कारण रेस्क्यू ऑपरेशन में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। मृतक महिला कॉन्स्टेबल प्रेमलता के साथ वाहन में दो अन्य सवार कौन थे उनके बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है।
वहीं दूसरी ओर कल देर रात केदारनाथ दर्शन के बाद वापस आ रहे श्रद्धालुओं की कार ब्यासी के समीप अंनियत्रित होकर खाई में जा गिरी। कार में चार लोग सवार थे जिनमें से एक की मौत हो गयी जबकि तीन घायल बताये जा रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने मौके पर पहुंच कर घायलोें को अस्पताल पहुंचाया व मृतक का शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यावाही शुरू कर दी है। मृत व्यक्ति का नाम निशांत निवासी गाजियाबाद बताया जा रहा है। वहीं घायलों की पहचान संगीता दास अधिकारी निवासी ग्रेटर नोयडा, वर्षा निवासी दिल्ली व अंकित निवासी गाजियाबाद के रूप में की गयी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here