`शादी से पहले सेक्स करने से इंकार करना सच्चे प्यार की निशानी ‘

0
457

वैटिकन सिटी। ईसाइयों के सर्वोच्च धर्मगुरु पोप फ्रांसिस लगातार अपने बयानों के कारण सुर्खियों में रहते हैं। 85 वर्षीय पोप फ्रांसिस ने एक बार फिर से ऐसा बयान दिया है जो तेजी से वायरल हो रहा है। पोप फ्रांसिस ने कहा है कि शादी से पहले सेक्स करने से इंकार करना सच्चे प्यार की निशानी है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि शुद्धता, पवित्र प्रेम करना सिखाती है। उन्होंने कहा कि शादी तक सेक्स करने से इंकार करना इस पवित्र रिश्ते को सुरक्षित रखने का एक आदर्श तरीका है। पोप फ्रांसिस ने यह भी दावा किया कि आजकल के रिश्ते सेक्स तनाव या दवाब के कारण जल्दी टूटते हैं। बहुत सारे लोगों को पोप का बयान पसंद नहीं आया तो वहीं कई लोगों ने इसका समर्थन किया है। डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 97 पेज की नई वैटिकन गाइड में पोप ने खुशहाल संबंधों के नियम बताए। 97 पन्नों के वैटिकन गाइड डॉक्यूमेंट में इंटरनेट के अधिक इस्तेमाल की आलोचना की गई है। इटली के धर्मशास्त्री वीटो मैनकुसो के मुताबिक पोप की टिप्पणी ने रिश्ते में सेक्स का महत्व कम कर दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here