बागेश्वर। बागेश्वर जिले के बालीघाट धरमघर मोटरमार्ग में तुपेड़ के समीप आज रविवार तड़के एक अल्टो कार के चिंड़ग गधेरे में गिर गयी। हादसे में 04 लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर रेस्क्यू टीम घटनास्थल पर पहुंची। रेस्क्यू कर नदी से 04 शव निकाल लिये गये हैं।
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल से मिली जानकारी के मुताबिक जनपद के बालीघाट-रीमा-धरमघर मोटरमार्ग में तुपेड़ के समीप गधेरे में रविवार तड़के करीब 4 बजे के ऑल्टो कार संख्या डीएल 2C AM 0169 दुर्घटनाग्रस्त हो गई। खाई में गिरने से चार की लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है। ये चारों युवा हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व फायर टीम रेस्क्यू के लिए मौके पर पहुंची। सभी 04 शव खाई से बाहर निकाल लिये गए हैं। फायर अधिकारी गोपाल रावत ने बताया की घटना की सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंच चुकी थी। शवों को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाल लिया। तीन मृतकों की शिनाख्त हो चुकी है। इनमें ग्राम जुनायल निवासी 26 वर्षीय कैलाश राम पुत्र देव राम व 22 वर्षीय नीरज कुमार पुत्र हरीश राम तथा उड्यूड़ा निवासी 28 वर्षीय कमल प्रसाद पुत्र लक्ष्मण राम शामिल हैं। चौथे की शिनाख्त की जा रही है। बताया जा रहा है कि ये लोग नवरात्र के चलते स्नान करने के लिए बागेश्वर संगम आए थे और तड़के स्नान कर वापस लौट रहे थे।