March 17, 2025सीएम की प्ररेणा से प्रोजेक्ट ‘‘नंदा सुनंदा’’ से सशक्त बनती बेटियां, आज फिर 3 बेटियां बनी ‘‘नंदा-सुनंदा’’ देहरादून। सीएम की प्ररेणा से जिलाधिकारी सविन बसंल के प्रोजेक्ट ‘‘नंदा सुनंदा’’ से जिले की बेटियां संशक्त बन रही हैं, इसी क्रम में आज जिलाधिकारी सविन बसंल ने कलेेक्ट्रेट परिसर में प्राजेक्ट ‘‘ नंदा-सुनंदा’’ के 3 लाभार्थी बालिकाओं को धनराशि चैक वितरण किए। 03 बालिकाओं को संयुक्त रूप से रू0 98815 की धनराशि का चैक वितरण किया। प्राजेक्ट नंदा-सुनंदा से अभी तक 13 बालिकाओं को किया गया है लाभान्वित अब तक बालिकाओं की शिक्षा हेतु धनराशि रू0 441501/- के चैक वितरित। पूर्व जिन बालिकाओं को आर्थिक सहायता दी गई उन सभी की शिक्षा प्रारम्भ हो गई है।जिलाधिकारी ने कहा कि जिले की प्रत्येक असहाय पात्र बालिका का चयन कर उसे प्राजेक्ट नंदा-सुनंदा से लाभान्वित करना है इस कार्य में बाल विकास, समाज कल्याण, महिला कल्याण विभाग की भूमिका अहम है। उन्होंने अधिकारियों का पात्र बेटियों के चिन्हिकरण के लिए आभार व्यक्त किया साथ ही कहा कि प्रत्येक असहाय आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों तक इस अयोजना की जानकारी भी पंहुचानी है ताकि कोई भी जरूरतमंद बालिका इस योजना से वंचित न रहे।जिलाधिकारी ने आज की लाभार्थी डालनवाला निवासी बालिका बीएससी फोर्थ सेमेस्टर में अध्ययनरत् है को सहायता राशि प्रदान की तथा बालिका की मास्टर डिग्री की पढाई के लिए जिला प्रशासन प्राजेक्ट नंदा-सुनंदा से मदद जारी रखेगा। जिलाधिकारी ने बेटियों एवं उनके परिजनों से कहा कि आप पढाई जारी रखें, खर्चा जिला प्रशासन वहन करेगा।जिलाधिकारी ने कहा कि गरीब, अनाथ, असहाय और विषम परिस्थितियों रह कर पढ़ने और आगे बढ़ने की इच्छा और सोच रखने वाली बेटियां ही हमारे वास्तविक जीवन की नंदा और सुनंदा देवी है। कठिन परिस्थितियों में रहकर भी ये बेटियां खुद और अपने परिवार को सशक्त बनाना चाहती है। जिलाधिकारी ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री का भी यही संकल्प है कि समाज के ऐसे कमजोर वर्गाे को सशक्त और सुदृढ़ बनाने के लिए हर संभव प्रयास किए जाए। कहा कि नंदा सुनंदा योजना में कमजोर वर्ग की बालिकाओं के चयन के लिए जिला स्तर पर समिति गठन के साथ एसओपी तैयार की गई है। बालिकाओं का चयन जनता दरबार एवं बहुद्देशीय शिविरों में जनपद में विभिन्न सरकारी कार्यालयों के माध्यम ये प्राप्त प्रार्थना पत्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी के अधीन बालिका गृहों में निवासरत बालिकायें, जनपद की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ती के माध्यम से सर्वे के आधार पर किया जा रहा है और असहाय बालिकाओं की पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने के साथ ही उनको समाज की मुख्यधारा जोडा जा रहा है।जनपद में प्रोजेक्ट ‘नंदा-सुनंदा’ के तहत आज जिलाधिकारी सविन बंसल एवं मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह ने 03 बालिकाओं को संयुक्त रूप से रू0 98815 की धनराशि का चैक वितरण किया। जिसमें कु0 प्रार्ची मौर्य बीएससी फोर्थ सेमेस्टर 72740, कुमारी अराध्या कक्षा 3 रू0 14600, कु0पूर्वी विरमानी कक्षा 01, रू0 11475 शामिल है। इन बालिकाओं का चयन उनकी विषम परिस्थितियों और गरीबी को देखते हुए किया गया। आर्थिक सहायता धनराशि विद्यालय के खाते में डाली गई।आर्थिक तंगी और पारिवारिक त्रासदी के कारण जिन बालिकाओं को अपनी पढ़ाई अधूरी छोड़नी पड़ रही है उन बालिकाओं के लिए जिलाधिकारी की यह अभिवन पहल नंदा सुनंदा वरदान साबित हो रही है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस प्रोजेक्ट में फंड की कमी नही होने दी जाएगी। जो भी बालिकाएं आर्थिकी तंगी से जुझ रही है वही हमारे जीवन की असली नंदा सुंनदा है। ऐसी बेटियों की पढ़ाई एवं सहायता के लिए हर संभव कदम उठाए जाएंगे।नैनीताल जिले के जिलाधिकारी रहते हुए संविन बंसल ने नंदा-सुनंदा योजना की शुरुआत की। नैनीताल में उन्होंने 60 बालिकाओं को शैक्षणिक विकास में समृद्ध, सशक्त, सुदृढ़ बनाकर भविष्य को संवारने का काम किया। देहरादून जनपद में भी योजनाओं की शुरुआत कर जिलाधिकारी सविन बंसल जरूरतमंदों बेटियों का भविष्य की उम्मीद जगाने का काम में जुटे है। अभी तक 11 असहाय बालिकाओं की पढ़़ाई को आगे बढ़ाने के लिए आर्थिक सहायता प्रदान कर चुके है और गरीब अनाथ, असहाय बालिकाओं स्नातक, स्नात्तकोत्तर एवं कौशल शिक्षा की जिम्मेदारी उठाते बालिकाओं को स्वावलंबी बनाने की दिशा में कार्य कर रहे हैं।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अभिनव शाह, डीपीओ (आईसीडीएस) जितेन्द्र कुमार, जिला प्रोबेशन अधिकारी मीना बिष्ट सहित अन्य अधिकारी/कर्मचारी और बालिकाओं के परिजन मौजूद थे।
March 17, 2025देहरादून। रेस्टोरेंट में आगजनी करने वाले तीन लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार राहुल निवासी मेहूवाला विकासनगर द्वारा कोतवाली विकासनगर में प्रार्थना पत्र दिया कि उनका मेहूवाला विकासनगर में आनन्द वाटिका नाम से रेस्टोरेंट है, जहां होली के दिन कुछ लोगो की रेस्टोरेंट में पार्टी के दौरान नौक—झौंक हो गई, जिस पर रेस्टोरेंट मालिक द्वारा पुलिस को सूचना दी, सूचना प्राप्त होने पर पुलिस द्वारा मौके पर पंहुचकर दोनों पक्षों को समझा कर रेस्टोरेंट खाली कराया गया तथा रेस्टोंरेंट पर ताला लगवाकर बन्द करा दिया गया था। करीब 20 मिनट पश्चात करीब 20—25 लोग रेस्टोरेंट पर आये व रेस्टोरेंट में तोडफोड व आगजनी की घटना को अजांम दिया गया। सूचना प्राप्त होने पर थाना पुलिस एवं फायर सर्विस मौके पर पंहुची, किन्तु रेस्टोरेंट फूस का होने एवं तेज हवा चलने के कारण आग पर काबू नहीं पाया जा सका। उक्त आगजनी की घटना से रेस्टोरेटं में रखे बर्तन, गैस सेलेण्डर तथा एक पुरानी मोटारसाईकिल नष्ट हो गई थी। घटना के पश्चात वादी द्वारा दी गई लिखित तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया। घटना की संवेदनशीलता के दृष्टिगत प्रभारी निरीक्षक, विकासनगर द्वारा आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु टीम गठित की गई। जांच के दौरान प्राप्त साक्ष्यों के आधार पर घटना में नामजद 02 आरोपी सागर पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम फतेहपुर ग्राण्ट हरबर्टपुर विकासनगर तथा दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह, निवासी ग्राम सीतलाखेत तहसील रानीखेत जिला अल्मोड़ा, हाल किरायेदार ग्राम जस्सोवाला के अतिरिक्त अंकुश पुत्र ओमपाल निवासी जस्सोवाला, आयुष उर्फ गोलू पुत्र अशोक कुमार निवासी फतेहपुर ग्रान्ट थाना सहसपुर, तथा राहुल उर्फ हन्नी निवासी फतेहपुर ग्रान्ट थाना सहसपुर का नाम प्रकाश में आया। जिनकी गिरफ्तारी हेतु पुलिस टीम द्वारा आरोपियों के सम्बंध में जानकारियां एकत्रित की गई तथा देर रात्री घटना में शामिल सागर पुत्र मोहन सिंह, दिनेश सिंह बिष्ट पुत्र नरसिंह, अंकुश कटारिया पुत्र ओमपाल को स्थान ढालीपुर, आरटीओ कार्यालय के समीप आसन बैराज की ओर से गिरफ्तार किया गया। रेस्ट्रोरेंट मालिक द्वारा पुलिस को बुलाने व उनको होली न मनाने देने पर उनके द्वारा रेस्ट्रोरेंट मालिक को सबक सिखाने की योजना बनायी और कुछ समय पश्चात अपने साथियों के साथ रेस्टोरेंट में पहुंचे तथा वहां तोड—फोड करते हुए रेस्ट्रोंरेंट में आग लगा दी। रेस्ट्रोरेंट का फूस का बना होने के कारण पूरे रेस्ट्रोरेंट में आग लग गयी। जिससे पूरा रेस्टोरेंट जल गया। जिसके पश्चात सभी मौके से फरार हो गये। पुलिस ने सभी को न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
March 17, 2025देहरादून। रायपुर स्थित सर्विस सेंटर में 50 सेकंड में लूट की वारदात करने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की घेराबंदी में जहंा एक बदमाश गोली लगने से घायल हुआ है वहीं दूसरे को पुलिस ने अपनी गिरफ्त में ले लिया है।जानकारी के अनुसार बीती रात एक सूचना मिलने पर पुुलिस ने रानीपोखरी थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चलाया हुआ था। इस दौरान जब पुलिस ने दो संदिग्ध स्कूटी सवारों को आंता देखा तो उन्हे रूकने का इशारा किया गया। जिसपर बदमाशों द्वारा चेकिंग बैरियर पर न रुककर जंगल की तरफ भागे, पुलिस द्वारा पीछा करने पर बदमाशाों द्वारा पुलिस पर फायर किया गया। जवाबी फायरिंग में एक बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। जबकि एक बदमाश को पुलिस ने घेर कर दबोच लिया। पुलिस के अनुसार दोनो बदमाश थाना रायपुर में दिनांक 11/3/25 को जन सेवा केंद्र में हुई लूट की घटना मेें शामिल थे। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को उपचार हेतु जॉलीग्रांट हॉस्पिटल लाया गया है।मुठभेड़ के दौरान बदमाश से चोरी की मोटरसाइकिल व एक देसी तमंचा व 4 जिंदा व 2 खोखा कारतूस बरामद हुए है। मुठभेड़ में घायल हुआ बदमाश थाना चांदपुर जिला बिजनौर उत्तर प्रदेश का शातिर अपराधी है जिस पर कई मुकदमें दर्ज है। बदमाशो की पहचान साहिल पुत्र यूनुस निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश व कामिल पुत्र कय्यूम निवासी मोहल्ला सासनगंज थाना चांदपुर जनपद बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
March 17, 2025राजपुर रोड पर लगा लम्बा जाम देहरादून। आंगनवाडी कार्यकत्रियों का सीएम आवास कूच के दौरान राजपुर रोड पर लम्बा जाम लग गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। पुलिस ने उनको बैरकेडिंग लगाकर रोक दिया जिसके बाद मौके पर पहुंचे मुख्यमंत्री के ओएसडी इंद्रजीत कडाकोटी वहां पर पहुंचे और उन्होंने उनका ज्ञापन लिया।आज यहां पूर्व निर्धारित कार्यव्रQम के तहत आंगनवाडी कार्यकत्रियां परेड ग्राउंड में एकत्रित हुई। जहां से उन्होंने अपनी मांगों को लेकर मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। जब वह कनक चौक से सहकारी बाजार होते हुए राजपुर रोड पर पहुंचे तो वहां पर जाम लगना शुरू हो गया। आंगवाडी कार्यकत्रियों के सीएम आवास कूच के दौरान राजपुर रोड पर दोनों तरफ लम्बा जाम लग गया जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पडा। जाम राजपुर रोड से घंटाघर चौक तक लगा रहा और गाडियां चलने की बजाय रेंगने लगी थी। जब वह दिलाराम चौक होते हुए हाथीबडकला चौकी के पास पहुंचे तो पुलिस ने बैरकेडिंग लगाकर उनको रोक दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारियों व पुलिस में तीखी नोंक झोंक हुई। जिसके बाद मौके पर मुख्यमंत्री आवास के अधिकारी इंद्रजीत कडाकोटी मौके पर पहुंचे और उन्होंने उनका ज्ञापन लिया। जिसके बाद उन्होंने अपना प्रदर्शन समाप्त किया।
March 17, 2025सीएम, स्पीकर से लेकर प्रदेश अध्यक्ष तक निशाने पर देसी और पहाड़ी के मुद्दे पर सड़कों तक संग्राम की नौबत देहरादून। संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद अब उत्तराखंड का सियासी घमासान और अधिक तेज हो गया है। उनके इस्तीफे के बाद सीएम धामी दिल्ली रवाना हो चुके हैं। वही प्रेमचंद अग्रवाल के समर्थक सड़कों पर उतर आए हैं तथा बाजार बंद और चक्का जाम करने पर उतारू है। दूसरी तरफ उत्तराखंडियत की लड़ाई लड़ने वालों ने भी खुला ऐलान कर दिया है कि प्रेमचंद के इस्तीफे के बाद भी उनकी लड़ाई रुकने वाली नहीं है अब उनके निशाने पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भटृ और स्पीकर ऋतु खंडूरी के अलावा भी अन्य कई नाम है जिसमें सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी का भी नाम शामिल है।उत्तराखंड के संसदीय कार्य मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल के इस्तीफे के बाद लंबे समय से जारी देसी और पहाड़ी (पहाड़ी बनाम मैदानी) की लड़ाई और अधिक तेज होती दिख रही है उनका इस्तीफा लिए जाने से नाराज उनके समर्थक और मैदानी मंच के कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने इस बात का ऐलान कर दिया है कि वह अब और अधिक बर्दाश्त नहीं करेंगे। पहाड़ के लोगों द्वारा मैदान के नेताओं की लगातार उपेक्षा की जा रही है और सोची समझी रणनीति के तहत मैदान के नेताओं को राजनीति से बाहर धकेला जा रहा है। प्रेमचंद अग्रवाल के साथ इन लोगों द्वारा पूर्व विधायक व मंत्री मदन कौशिक, उमेश अग्रवाल का नाम गिनाकर यह कहते हैं और न जाने कितने नेता है जिन्हें अब तक किनारे किया जा चुका है। व्यापारी नेता विवेक अग्रवाल ने तो चुनौती देते हुए कहा है कि अगर प्रेमचंद का इस्तीफा वापस नहीं लिया गया तो अब मैदान के लोगों को अपनी लड़ाई लड़ने के लिए सड़कों पर उतरना ही पड़ेगा। वह चक्का जाम भी करेंगे और बाजार बंद भी करेंगे।प्रेमचंद के इस्तीफे के बाद उनके इस्तीफे की मांग करने वालों का कहना है कि उनकी यह लड़ाई इसके बाद भी जारी रहेगी। प्रेमचंद अग्रवाल का बचाव करने वाले सीएम धामी को राज्य के लोगों से माफी मांगने तथा स्पीकर ऋतु खंडूरी को भी पद से हटाने और महेंद्र भटृ को भी पद से हटाने और माफी मांगने तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा। कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल से लेकर नवोदित उत्तराखंड स्वाभिमान मोर्चा के अध्यक्ष बॉबी पवार तथा राज्य आंदोलनकारी मंच से जुड़े तमाम नेताओं द्वारा इस तरह की घोषणाएं की जा रही है। इन तमाम प्रतिक्रियाओं से यह साफ संकेत मिल रहा है कि अभी यह तूफान शांत नहीं होने वाला है तथा आने वाले दिनों में मैदान और पहाड़ की यह जंग और अधिक तेज होने वाली है।
March 17, 2025देहरादून। शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।प्राप्त जानकारी के अनुसार नजीबाबाद निवासी युवती ने डालनवाला कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराते हुए बताया कि वह मैक्स हॉस्पटल में डाइटिशियन के लिए इंटर्नशिप कर रही थी उसी दौरान उसका परिचय कुँवर सिंह नेगी (जो कि कैन्टीन से कार्य करता था) से परिचय हुआ वह उस दौरान रूम ढुंढ रही थी जिसमें उसने उसकी मदद के लिए उससे फोन नम्बर मांगा साथ ही मेल जोल बढाने का प्रयास किया।उसने विवाह करने का वादा किया और कहा कि उसको एक साल बाद उससे ही शादी करनी है वरना वह उसकेे बिना जी नहीं पाऊंगा। उनकी काफी समय (लगभग एक साल तक) फोन पर बात होती रही इस दौरान वह एक बार उसके साथ उसके दोस्त के रूम पर भी गई जहां उसने उसके साथ शारीरिक संबंध भी बनाने की कोशिश की उसने लड़ाई में उसका फोन भी तोड़ दिया। उसके साथ कई बार शारीरिक हिंसा भी की।अचानक से उसका रिश्ता तय होने से उसने कुंवर से जाकर कहा पर उसने शादी के लिए मना कर दिया जिसके कारण उसने जहर पी लिया। कुंवर ने लिखित रूप उससे शादी के लिए कहा उसको बहन के कमरे में ले गया जहर के नशे के चलते उससे बदहोशी में शारीरिक संबंध बनाये। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी।