देहरादून। मुख्यमंत्री के जनसंपर्क अधिकारियों की नियुक्ति को 24 घंटे में ही निरस्त कर दिया गया है।
सचिवालय प्रशासन की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि सीएम कार्यालय में कई गयी 3 जनसंपर्क अधिकारियों की नियुक्ति को निरस्त किया जाता है। सचिव भूपाल सिंह मनराल की ओर से यह आदेश किया गया है। विदित हो कि बीते रोज ही तीन पीआरओ मुलायम सिंह रावत, सत्यपाल सिंह व राजेश सेठी की तैनाती के आदेश जारी किए गये थे लेकिन आज इस आदेश को निरस्त कर दिया गया है।