नाव पलटने से 12 बच्चों सहित 14 लोगो की मौत

0
249

वडोदरा। गुजरात के वडोदरा में नाव पलटने से कम से कम 14 जानें चली गई। यह हादसा गुरुवार को दोपहर हरणी लेक में हुई। मरने वालों में कम से कम 12 बच्चे और दो टीचर शामिल हैं। नाव में सवार 15 अन्य लोगों को बचा लिया गया है। ये सभी बच्चे सनराइज स्कूल के हैं। हादसा के प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, नाव की सवारी करते समय किसी ने लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी। गृह मंत्री हर्ष सिंघवी ने कहा कि 14 लोगों की इस हादसा में जान गई है। बोट में 27 बच्चे व टीचर सवार थे। क्षमता से अधिक लोगों के नाव में सवार होने की वजह से यह हादसा हुआ है। वडोदरा घटना पर पीएमओ ने दु:ख जताया है। पीएमओ ने मृतकों के परिजन को दो-दो लाख रुपये तो घायलों को 50-50 हजार रुपये की अहेतुक धनराशि पीएम रिलीफ फंड से देने का ऐलान किया है। सनराइज स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गुरुवार को पिकनिक पर ले जाया गया था। पिकनिक गई बच्ची नैंसी की मां निरालीबेन माची ने बतायाकि उनकी बेटी क्लास 2 में पढ़ती थी। वह अन्य बच्चों के साथ स्कूल पिकनिकपर सुबह 8 बजे हरणी वाटरपार्क और झील पर गई थी। शाम को बच्चों के परिजन को फोन आया कि एक्सीडेंट हो गया है। अधिकारियों ने बताया कि नाव पर स्कूली बच्चों की टीम सवार थी। इसमें 25 बच्चे और दो टीचर थे। संतुलन खोने की वजह से नाव पलट गई। किसी भी बच्चे ने लाइफ जैकेट नहीं पहने थे। बच्चे तैरना नहीं जानते थे तो वह डूबने लगे। वहां मौके पर मौजूद लोगों ने बच्चों को बचाने की कोशिशें शुरू कर दी। इसी बीच प्रशासन और पुलिस को सूचित किया गया। मौके पर पहुंचकर अधिकारियों ने रेस्क्यू शुरू कराया। बच्चों को अस्पताल भेजवाना शुरू किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here