December 8, 2024देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल में पूजा अर्चना कर चार धाम यात्रा शुरू की ।आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बाबा केदार के शीतकालीन प्रवास स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर, उखीमठ में पूजा—अर्चना कर समस्त प्रदेशवासियों के सुख—समृद्धि एवं राज्य की उन्नति के लिए प्रार्थना की।मुख्यमंत्री ने उखीमठ में शीतकालीन यात्रा का शुभारंभ करते हुए, प्रशासन द्वारा यात्रा के लिए की गई विभिन्न व्यवस्थाओं का स्थलीय निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर उन्होंने अधिकारियों को शीतकालीन यात्रा में आने वाले श्रद्धालुओं की यात्रा को सुगम बनाने के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में शीतकालीन यात्रा के शुभारंभ से देवभूमि का तीर्थाटन व पर्यटन और भी सशक्त होगा। इससे न केवल वर्षभर पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा, बल्कि यहां के अनेक पर्यटन स्थल भी प्रचलित होंगे। साथ ही स्थानीय निवासियों के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे, जो उनकी आर्थिक स्थिति को सुदृढ़ बनाने में सहायक होंगे। इस अवसर पर विधायक आशा नौटियाल, भरत चौधरी, बदरी— केदार मंदिर समिति के अध्यक्ष अजेंद्र अजय, भी उपस्थित थे।
December 8, 2024नैनीताल। दुपहिया वाहन चोरी मामलों का खुलासा करते हुए एसओजी व पुलिस की संयुक्त टीम ने दो सगे भाईयों को गिरफ्तार कर लिया है। जिनके पास से चुरायी गयी चार बाइक भी बरामद हुई है। आरोपियों का एक साथी फरार है जिसकी तलाश जारी है।जानकारी के अनुसार कोतवाली रामनगर में बीते 3 दिसम्बर को दर्ज बाइक चोरी के दो मुकदमों व 4 दिसम्बर को दर्ज बाइक चोरी के एक मामले में एसओजी व रामनगर कोतवाली पुलिस ने जब दुपहिया वाहन चोरो की तलाश की तो उन्होने बीती शाम एक सूचना के बाद दो सगे भाईयों को चोरी की दो मोटरसाइकिलो सहित गिरफ्तार कर लिया गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम सुरेन्द्र सिंह (21) पुत्र गुरनाम सिंह निवासी ग्राम बावनपुरी सकैनिया उ.सि.नगर व मग्गर सिंह (20) पुत्र गुरनाम सिंह निवासी ग्राम बावनपुरी सकैनिया, जिला उ.सि.नगर बताया। बताया कि उनका तीसरा साथी राजू, जो उनका साला है, भी इस गिरोह का हिस्सा है। वह उधम सिंह नगर, रामनगर, बिजनौर, बरेली सहित कई अन्य क्षेत्रों सें मोटरसाइकिलें चुराते थे और सस्ते दामों पर बेचकर मुनाफा कमाते थे। आरोपियो की निशानदेही पर गुलरघटृी से चोरी की गई एक अन्य बाइक भी बरामद की गयी है। जो केलाखेड़ा क्षेत्र से चोरी की गई साथ ही एक अन्य बाइक भी बरामद हुई है। बहरहाल पुलिस ने उन्हे न्यायालय मे पेश कर जेल भेज दिया है। वही फरार चल रहे आरोपी की तलाश जारी है।
December 8, 2024देहरादून। जिलाधिकारी सविन बंसल ने कहा कि सरकारी स्कूलों के बच्चों को भी निजी स्कूलों के बच्चों के समान सुवधाएं मिलेगी।आज यहां प्रोजेक्ट उत्कर्ष के अन्तर्गत राजकीय विघालयों में मूलभूत सुविधाओं की पूर्ति किये जाने के सम्बन्ध में विभिन्न विकासखण्डों को कुल 94 लाख धनराशि आवंटित की गई है। जिलाधिकारी सविन बंसल ने प्रोजेक्ट उत्कर्ष के अन्तर्गत एक करोड़ की धनराशि मुख्य शिक्षा अधिकारी निवर्तन पर रखी गई है। जिलाधिकारी द्वारा प्रोजेक्ट उत्कर्ष के क्रियान्वयन हेतु निर्देश दिये गये थे। जिसके प्रथम चरण में जनपद के समस्त राजकीय माध्यमिक एवं जूनियर विघालयों में कक्षा कक्षों में वाईट बोर्ड, एलईडी बल्ब की पूर्ति की जा चुकी है। खण्ड विकास अधिकारारियों के माध्यम से प्राप्त प्रस्तावों पर विशेष मद प्राप्त धनराशि 94.00 लाख के सापेक्ष आपको विघालयों में अन्य आवश्यक संसाधनों की पूर्ति करने हेतु धनराशि अवमुक्त कर दी गई है। खण्ड शिक्षा अधिकारी चकराता को 14.28, कालसी को 11.43, वि.न 14.10, सहसपुर. 15. 93 रायपुर 19.60, डोईवाला को 18.66 लाख की धनराशि आवंटित की गई है। डीएम द्वारा निर्देश दिए गए हैं कि विकासखण्ड चकराता एवं कालसी के प्रारम्भिक स्तर के विघुत विहीन विघालयों में विघुत संयोजन की स्थापना अनिवार्य रूप से करना सुनिश्चित करेंगें ताकि कोई भी विघालय विघुत विहीन ना रहे। जनपद में कक्षा एक से कक्षा 5 के सरकारी विघालयों में झूले, बेबी स्लाईड, आदि बच्चों के खेलने एवं मनोरंजन हेतु खेल आदि स्थापित होंगे। डीएम के यह भी निर्देश हैं कि प्रथम चरण में विकासखण्ड रायपुर, डोईवाला, सहसपुर, विकासनगर के 25 से अधिक छात्र संख्या एवं विकासखण्ड कालसी एवं चकराता के 15 से अधिक छात्र संख्या वाले प्राथमिक विघालयों को सम्मिलित किया जाय। खेल गतिविधियों हेतु धनराशि प्रेषित करते समय जिन विघालयों में समग्र शिक्षा के द्वारा खेल अनुदान की धनराशि अवशेष हो उसे समायोजित करते हुए प्रेषित की जाय। राजकीय जूनियर हाईस्कूल एवं इण्टर स्तर के विघालयों में खेल गतिविधियों हेतु कम से कम एक आउटडोर स्पोर्टस यथा बॉलीबॉल बास्केटबॉल / बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण हेतु प्रथम चरण में 35 से अधिक छात्र संख्या वाले विघालयों में कराया जाय। खण्ड शिक्षा अधिकारी विघालयों में अवस्थापना सुविधा स्थापित करने की प्रस्तुत करगें फोटोग्राफ सहित आख्या।
December 8, 2024देहरादून। पुलिस ने चार ठगों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तमंचा, कारतूस व चाकू बरामद किये। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएसपी देहरादून को गोपनीय माध्यमों से पश्चिमी उत्तर प्रदेश में ठगी की कई घटनाओं को अंजाम देने वाले ठग गिरोह के कुछ सदस्य के देहरादून में आने तथा किसी बड़ी घटना का अंजाम देने की फिराक में सहसपुर क्षेत्र में छुपे होने की सूचना प्राप्त हुई। आस पास के क्षेत्र में उक्त सूचना पर एसएसपी देहरादून द्वारा प्रभारी निरीक्षक सहसपुर को तत्काल प्रभावी कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया, जिस पर थाना सहसपुर में पुलिस की अलग—अलग टीमें गठित कर थाना क्षेत्र में अलग—अलग स्थानों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा सभावाला से सहसपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर निर्माणाधीन हाइवे मार्ग पर सुनसान स्थान पर चोरी की योजना बनाते सुमित गौतम, विकास, रमेश गौतम तथा मोनू कुमार को एक तमंचा 01 जिन्दा कारतूस, 01 चाकू, 02 खुखरी व 27 एटीएम कार्ड तथा 02 मोटरसाईकिलों सहित गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि सुमित, विकास व रमेश सहरानपुर में एक ही गांव के रहने वाले है तथा मोनू जिला मुजफ्फरनगर का रहने वाला है। उनके गिरोह का सरगना संजय पुत्र अमर सिंह जो कि चन्द्रपुर थाना बड़गांव जिला सहारनपुर का रहने वाला है तथा उसके द्वारा पूर्व में देहरादून में विकास नगर तथा ऋषिकेश क्षेत्र में एटीएम ठगी की घटनाओं को अंजाम दिया गया था, जिसमे वह जेल गया था। बरामद एटीएम के सम्बन्ध में जानकारी करने पर उनके द्वारा उक्त एटीएमओ को एटीएम मशीन से पैसे निकालने आये लोगों से ठगी कर प्राप्त करना बताया गया। आरोपी एटीएम मशीन से पैसे निकलने आये व्यक्तियों को अपनी बातों में उलझाकर उनके पिन कोड की जानकारी प्राप्त कर एटीएम बदल लेते है तथा खाते में धनराशि होने पर उस कार्ड धारक के खाते से रकम निकाल लेते हैं। आरोपी लोगों को डराने धमकाने के लिए अपने पास तमंचे तथा खुखरी आदि रखते है। देहरादून में चारों आरोपियों की बैंक एटीएम व ज्वैलरी की दुकानों की रैकी कर चोरी की बड़ी घटना को अंजाम देने की योजना थी, जिसके लिए वह अपने साथ तमंचा, कारतूस व खुखरी/ चाकू लेकर सुमित तथा मोनू की मोटरसाईकिलों से देहरादून आये थे, उनकी योजना रात्रि में किसी बैंक एटीएम या ज्वैलरी की दुकानो को तोड कर वारदात को अंजाम देना तथा उसके बाद वापस अपने गांव भागने की थी। पुलिस ने सभी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उनको न्यायालय में पेश किया जहां से उनको न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।
December 8, 2024हरिद्वार। दिन दहाड़े बस अड्डा लक्सर के पास जान से मारने की नियत से फायर करने वाले फरार आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जिसके पास से तंमचा व कारतूस भी बरामद किया गया है।जानकारी के अनुसार बीती 6 अक्टूबर को मनीष पुत्र मैनपाल निवासी सेठपुर लक्सर द्वारा बस अडडा लक्सर के पास दिन दहाडे अपने ऊपर जान से मारने की नियत से फायर करने के सम्बन्ध में थाने पर प्रार्थना पत्र दिया गया था जिस पर कोतवाली लक्सर पर मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गम्भीरता को देखते हुये पुलिस ने तत्काल आरोपी तलाश में कई दबिशे दी गयी। लेकिन आरोपी अपनी गिरफ्तारी से बचने के लिये लगातार फरार चल रहा था। इस दौरान पुलिस को बीती रात सूचना मिली कि उक्त घटना का आरोपी क्षेत्र में देखा गया है तथा वह फिर किसी घटना को अंजाम देने आया है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने तत्काल बताये गये स्थान पर दबिश देकर विशाल उर्फ काली पुत्र सडू उर्फ सेठपाल निवासी ग्राम खेडी कला कोतवाली लक्सर हरिद्वार को गिरफ्तार कर लिया गया। जिसके पास से तमंचा व दो कारतूस भी बरामद किये गये है।
December 7, 2024मुख्यमंत्री ने होमगार्ड्स स्थापना दिवस के अवसर पर की चार घोषाणाएं देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक होमगार्ड्स को होमगार्ड्स कल्याण कोष से दी जाने वाली अनुग्रह राशि में 50 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की जाएगी।आज यहां मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ननूरखेड़ा, देहरादून में होमगार्ड्स स्थापना दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में रैतिक परेड का निरीक्षण किया। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर होमगार्ड्स जवानों के मेधावी बच्चों को छात्रवृत्ति की धनराशि के चेक भी प्रदान किये। होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग की स्मारिका 2024 और विभागीय कलेण्डर 2025 का भी मुख्यमंत्री ने किया विमोचन। इस अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि 9 हजार फिट से अधिक ऊचांई पर ड्यूटीरत होमगार्ड्स स्वयंसेवकों को पुलिस कार्मिकों एवं एसडीआरएफ की भांति प्रति जवान को 200 रूपये प्रतिदिन अतिरिक्त प्रोत्साहन राशि दी जायेगी। एसडीआरएफ जवानों के साथ प्रशिक्षित होमगार्ड्स को तैनाती होने पर 100 रुपए प्रति जवान को प्रतिदिन प्रोत्साहन राशि अनुमन्य की जाएगी। होमगार्ड्स विभाग के राजपत्रित एवं अराजपत्रित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रत्येक 3 वर्ष में दिये जाने वाले वर्दी भत्ता को प्रतिवर्ष किया जाएगा। 60 वर्ष की अधिवर्षता आयु पूर्ण करने वाले प्रत्येक होमगार्ड्स को होमगार्ड्स कल्याण कोष से दी जाने वाली अनुग्रह राशि में 50 हजार रुपए की बढ़ोत्तरी की जाएगी। मुख्यमंत्री ने सभी जवानों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि राष्ट्रसेवा का अद्वितीय उदाहरण अगर कहीं स्पष्ट देखने को मिलता है तो वह जवानों के मध्य आकर देखने को मिलता है। होमगार्ड्स संगठन राज्य में सामाजिक सुरक्षा और व्यवस्था नियंत्रण के लिए सक्रिय रूप से काम करता है। हर स्थिति में अपने दायित्वों को पूरा करने के लिए तत्पर रहते हैं। होमगार्ड्स जवान कानून — व्यवस्था को बनाए रखने, यातायात नियंत्रित करने, चारधाम यात्रा, कुम्भ मेला एवं कांवड़ यात्रा जैसे धार्मिक आयोजनों में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। प्राकृतिक आपदाओं के समय भी आवश्यकता पड़ने पर हमेशा तैयार रहते हैं। हमारे ये जवान “जहां कम वहां हम’’ की भावना से कार्य करते हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे इन जवानों के हौंसले और समर्पण को सम्मान देते हुए राज्य सरकार ने उनके कल्याण और संगठन के उत्थान के लिए अनेक निर्णय लिये हैं। प्रेमनगर, देहरादून में एक अत्याधुनिक इंडोर फायरिंग रेंज का निर्माण किया जा रहा है, जो हमारे होमगार्ड्स को शस्त्र प्रशिक्षण में लाभ पहुंचाएगी। होमगार्ड्स के लिए सेना के जवानों की तर्ज पर सीएसडी कैंटीन की सुविधा भी प्रारंभ की है। होमगार्ड्स जवानों को 12 आकस्मिक अवकाश देने का निर्णय भी हमारी सरकार द्वारा ही लिया गया है। महिला होमगार्ड्स को प्रसूति अवकाश प्रदान करने का ऐतिहासिक निर्णय भी हमारी सरकार ने ही लिया। प्रदेश के 9 स्थानों पर कंपनी कार्यालय—ट्रांजिट कैंप और इमरजेंसी सर्च एवं रेस्क्यू सेंटर स्थापित करने की योजना बनाई गई है। 13 करोड़ से अधिक की वित्तीय स्वीकृति से इन केंद्रों का निर्माण हो रहा है, ये केंद्र उत्तराखंड को आपदा प्रबंधन के क्षेत्र में मजबूत करेंगे। इस अवसर पर विधायक उमेश शर्मा काऊ, खजान दास, पूर्व मेयर सुनील उनियाल गामा, श्रीमती अनिता मंमगांई, सचिव श्ौलेश बगोली, डीजीपी दीपम सेठ, कमांडेंट जनरल होमगार्ड पी.वी.के. प्रसाद, मुख्य राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा एवं अन्य अधिकारी उपस्थित थे।