पाकिस्तान में आत्मघाती हमले में 12 लोगों की मौत, 30 घायल

0
98





कराची। उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान के बन्नू में मुख्य छावनी की चाहरदीवारी में विस्फोटकों से लदे दो वाहन घुस गए और आत्मघाती हमले को अंजाम दिया जिसमें कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई तथा 30 घायल हो गए।
सेना के जवानों ने कम से कम छह आतंकवादियों को ढेर कर दिया। पुलिस ने बताया कि पेशावर से लगभग 200 किलोमीटर दूर खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में शाम को आत्मघाती हमलावरों ने दक्षिण-पश्चिम में बन्नू छावनी की चाहरदीवारी को टक्कर मार दी।
हाफिज गुल बहादुर से जुड़े जैश अल फुरसान संगठन ने एक बयान में बन्नू में हमले की जिम्मेदारी ली। यह समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान के कई गुटों में से एक है। बन्नू में डीएचक्यू होडपिटल के प्रवक्ता डॉ नुमान ने कहा कि बन्नू छावनी आत्मघाती विस्फोट में 12 नागरिक मारे गए और 30 घायल हो गए और कहा कि मृतकों में चार बच्चे और दो महिलाएं भी शामिल हैं। सूत्रों ने अस्पताल अधिकारियों के हवाले से बताया कि आत्मघाती हमलावरों की चपेट में आने से आसपास की नागरिक इमारतों और बन्नू छावनी की चारदीवारी से सटी एक मस्जिद के मलबे में एक दर्जन लोगों के हताहत होने की खबर है।
बता दें कि विस्फोटों के बाद, छावनी की दीवार टूट गई और कई आतंकवादियों ने छावनी में प्रवेश करने का प्रयास किया, हालांकि, उनमें से कम से कम छह को मार गिराया गया, जबकि शेष को घेर लिया गया है, सुरक्षा सूत्रों ने पुष्टि की।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here