हरिद्वार/देहरादून। हरिद्वार स्थित हर की पैड़ी क्षेत्र में बीते रोज पुलिस ने गंगा घाट पर हुड़दंग कर रही एक महिला सहित आठ लोगों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों का पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 के तहत चालान काट दिया गया है।
पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के निर्देशन पर हरिद्वार पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में बीते रोज शहर कोतवाली पुलिस को सूचना मिली कि कुछ लोग हर की पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचा रहे है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए पुलिस ने हर की पैड़ी क्षेत्र में हुड़दंग मचाने वाले विक्रम पुत्र रमेश निवासी हरियाणा, राजू पुत्र कैलाश शर्मा निवासी दिल्ली, प्रवीण कुमार, एचडी श्रीवास्तव निवासी दिल्ली, सतीश शर्मा पुत्र शिशुपाल निवासी उत्तर प्रदेश, अमित शर्मा पुत्र बी एन शर्मा निवासी उत्तर प्रदेश, हीरालाल पुत्र आसाराम निवासी उत्तर प्रदेश, सोनू पुत्र मोतीराम निवासी हरियाणा, मंजू पुत्री मोर सिंह निवासी दिल्ली को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को पुलिस ने सीआरपीसी की धारा 151 के तहत चालान कर न्यायालय में पेश कर दिया है।